• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

स्टेज पर पत्नी संग नाच रहा था वसीम, अचानक गिरा और मर गया, देखें खौफनाक वीडियो

बरेली में 25वीं शादी की सालगिरह पर पत्नी संग नाचते हुए वसीम को आया हार्ट अटैक, कैमरे के सामने ही गिरकर हुई मौत। जश्न का माहौल पल में मातम में बदल गया। वीडियो देख हर कोई दंग है।
featured-img

यहां 50 साल के वसीम सरवत अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे थे। स्टेज सजा था, लोग तालियां बजा रहे थे, और वसीम अपनी पत्नी फराह के साथ स्टेज पर नाच रहे थे। महफिल में हर कोई खुश था। तभी अचानक वसीम स्टेज पर ही गिर पड़े। किसी को कुछ समझ नहीं आया। जब कुछ सेकंड तक वो नहीं उठे, तब लोगों को शक हुआ कि मामला गंभीर है। वसीम को तुरंत उठाकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है।

पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया

यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वसीम सफेद कुर्ता और काली पैंट में स्टेज पर पत्नी के साथ डांस कर रहे हैं। कुछ सेकंड बाद वो अचानक गिरते हैं और वहीं बेसुध पड़े रहते हैं। लोगों की तालियों के बीच अचानक चीख-पुकार मच जाती है। कुछ लोग दौड़कर उन्हें उठाते हैं, तो कुछ अस्पताल के लिए भागते हैं। पत्नी फराह सन्न रह जाती हैं।

खुशियों की रात मातम में बदल गई

जिस दिन वसीम और फराह की शादी को 25 साल पूरे हुए, उसी दिन वसीम दुनिया छोड़ गए। घर में जहां फूलों की सजावट थी, वहां अब अफसोस का माहौल है। मेहमान जो केक काटने आए थे, अब आंखों में आंसू लिए बैठे हैं।

सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अफसोस जताया है। कई यूज़र्स ने लिखा कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। कुछ यूज़र्स ने सरकार से सवाल पूछे हैं कि आखिर अचानक हो रही इन मौतों की कोई जांच क्यों नहीं होती।

एक यूज़र ने लिखा –

"हर दिन कहीं ना कहीं कोई ऐसे ही गिर रहा है और मर रहा है। ये कोई सामान्य बात नहीं है। क्या ये वैक्सीन का असर है या कुछ और?"
एक और यूज़र ने लिखा –
"अब तो जश्न भी डराने लगे हैं।"

परिवार वालों की हालत खराब

परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी फराह कुछ भी कहने की हालत में नहीं हैं। बच्चों की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे। जो पल उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत होने वाला था, वही सबसे बुरा बन गया।

डॉक्टर क्या कहते हैं?

डॉक्टरों के मुताबिक, हार्ट अटैक के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर 40 से 60 उम्र के लोगों में। अचानक आई मौतें बहुत हद तक तनाव, गलत खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी होती हैं। कई बार लोग खुद को फिट मानकर नियमित चेकअप नहीं कराते, जिससे खतरा और बढ़ जाता है।

ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं

ये कोई पहला मामला नहीं है। हाल के महीनों में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें कोई जिम करते हुए, कोई डांस करते हुए, कोई बस यूं ही चलते हुए अचानक गिर पड़ा और मर गया। लोगों के मन में अब डर बैठ चुका है कि ऐसा कभी भी, किसी के भी साथ हो सकता है।

सरकार पर भी सवाल

लोग अब सरकार से भी जवाब मांग रहे हैं। कई यूज़र्स ने पूछा है कि क्या कोविड वैक्सीन के बाद हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं? क्या सरकार को इन मौतों की जांच नहीं करनी चाहिए?

अब क्या करें?

डॉक्टरों की सलाह है कि 30 की उम्र के बाद हर इंसान को रेगुलर हेल्थ चेकअप कराना चाहिए। ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी जैसी चीजें नज़रअंदाज़ न करें।
अगर कोई अचानक चक्कर खाए, पसीना आए या सीने में भारीपन महसूस हो, तो तुरंत अस्पताल जाएं।

ये भी पढ़ें:खतरनाक कोबरा के सामने शख्स ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज