Bangladesh Transshipment News: चीन का साथ देकर भारत को आंख दिखाने वाले बांग्लादेश को मिला तगड़ा झटका!, पढ़ें पूरी खबर
Bangladesh Transshipment News: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से इंडिया के खिलाफ गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई थी। वहां की अंतरिम सरकार भी ऐसी गतिविधियों को हवा देने में लगी रही। हाल ही में चीन दौरे पर गए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस का एक ऐसा ही बयान अभी तक चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इंडिया की ओर से भी बांग्लादेश को लेकर एक खास निर्णय लिया गया है, जिसे काउंटर मूव कहा जा सकता है।
बांग्लादेश के लिए यह सुविधा खत्म
एक न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने बांग्लादेश के एक्सपोर्ट कार्गो के लिए ट्रांसशिपमेंट की फैसिलिटी को खत्म कर दिया है। इसको लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट एंड कस्टम की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया। भारत का यह निर्णय भूटान, नेपाल और म्यांमार के साथ बांग्लादेश का व्यापार बाधित हो सकता है। 8 अप्रैल को सीबीआईसी द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया कि इसने 29 जून 2020 के अपने पहले के परिपत्र को रद्द कर दिया, जो बांग्लादेश से तीसरे देशों को लैंड कस्टम स्टेशनों के जरिए कंटेनरों या बंद बॉडी वाले ट्रकों में पोर्ट्स या एयरपोर्ट्स तक एक्सपोर्ट कार्गो के ट्रांसशिपमेंट के संबंध में था।
बांग्लादेश की अक्ल लगा दी ठिकाने
साल 2020 के सर्कुलर ने भारतीय पोर्ट्स और एयरपोर्ट्स के रास्ते में भारतीय लैंड कस्टम स्टेशनों का इस्तेमाल करके बांग्लादेश से तीसरे देशों में एक्सपोर्ट कार्गो के ट्रांसशिपमेंट की परमिशन दी थी। इससे की भूटान, नेपाल और म्यांमार जैसे देशों में बांग्लादेश के एक्सपोर्ट के लिए स्मूथ ट्रेड फ्लो को एनेबल किया जा सके।
यह भी पढ़ें:
चीनी सैनिक रूस के लिए यूक्रेन में लड़ते पकड़े गए? जेलेंस्की के वीडियो ने दुनिया को चौंकाया
हाफिज सईद के करीबियों का ही कत्लेआम क्यों? पाक सेना की साजिश या कुछ और...
.