नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

यूनुस का शेख हसीना पर बड़ा आरोप, कहा- 'उन्होंने सब कुछ बर्बाद कर दिया, प्रत्यर्पण करे भारत'

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने देश में सब कुछ बर्बाद कर दिया।
09:59 AM Dec 05, 2024 IST | Shiwani Singh

बांग्लादेश में अगस्त में हुए तख्तापलट के बाद से अब तक हालात सुधरे नहीं हैं। इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस (muhammad yunus) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (sheikh hasina) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यूनुस का कहना है कि हसीना ने देश में सब कुछ बर्बाद कर दिया है।

'बांग्लादेश में अभी आम चुनाव नहीं होंगे'

निक्केई एशिया को दिए एक इंटरव्यू में मोहम्मद यूनुस ने बंगलादेश में आम चुनाव कराने को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव सुधार के बाद ही आम चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव से पहले देश की अर्थव्यवस्था, न्यायपालिका, शासन और नौकरशाही में जरुरी सुधार करने की जरूरत है। हम नए सिरे से बांग्लादेश का निर्माण कर रहे हैं।

'शेख हसीना ने सब कुछ बर्बाद कर दिया'

वहीं यूनुस ने अपने चुनाव लड़ने की बात को खारिज करते हुए कहा कि शेख हसीना के 15 साल के कार्यकाल में बांग्लादेश बर्बाद हो गया। हसीना सरकार में प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने देश में दिखावटी चुनाव करवाएं और खुद को निर्विरोध विजेता घोषित किया।

भारत करें हसीना का प्रत्यर्पण

इंटरव्यू में यूनुस ने भारत से शेख हसीना का प्रत्यर्पण करने की बात भी दौहराई। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल में ट्रायल खत्म होने के बाद फैसला आजाए तो हम भारत से अनुरोध करेंगे की वह शेख हसीना का प्रत्यर्पण करें। मोहम्मद यूनुस के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत भारत हसीना का प्रत्यर्पण करने के लिए बाध्य है।

'हिंदुओं पर हमले की बात प्रोपेगैंडा'

वहीं जब इंटरव्यू में यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे हमले के बारे में पूछा गया , तो उन्होंने कहा कि यह सब एक प्रोपेगैंडा है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार जो चिंता जाहिर कर रही है वो तथ्यों पर आधारित नहीं है। बांग्लादेश के हिंदुओं के बारे में जो कुछ भी कहा जा रहा है वह एक प्रोपेगैंडा है।

गौरतलब है कि इसी साल 5 अगस्त को बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ था। जिसके बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत आ गईं। तब से अब तक हसीना भारत में ही हैं, जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं हैं। वहीं हिंदुओं पर भी हमले बढ़ गए हैं। कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश में हिंदू धर्म गुरु चिन्मय कृष्णा दास को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्ते और बिगड़ गए।

ये भी पढ़ेः साउथ कोरिया में मार्शल लॉ का ड्रामा, राष्ट्रपति यून का यू-टर्न, 6 घंटे में वापस लिया फैसला

Tags :
attacks on hindus in bangladeshBangladeshbangladesh muhammad yunusindia extradite sheikh hasinamuhammad yunusmuhammad yunus allegation against sheikh hasinasheikh hasina newssheikh-hasinaबांग्लादेशबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारबांग्लादेश शेख हसीनामोहम्मद यूनुसशेख हसीनाशेख हसीना न्यूजशेख हसीना प्रत्यपर्ण

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article