• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ा, घर तक लैंड कर रहा है 'देसी प्लेन', वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया! देसी जुगाड़ से बना 'प्लेन' घर तक ड्रॉप कर रहा है, ऊपर फ्लाइट-नीचे ऑटो। वायरल वीडियो देख हंसते-हंसते पेट दुखेगा।
featured-img

अजीबो-गरीब खबरों का ठेका अब तक तो पाकिस्तान ने ले रखा था, लेकिन अब बांग्लादेश भी कहां पीछे रहने वाला है! पड़ोसी मुल्क से आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है कि हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है। कभी देसी टेस्ला, कभी क्रिकेटरों की दर्शकों से ठन-ठन, लेकिन अब बांग्लादेश ने बाजी मार ली है। वहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक 'प्लेन' लोगों को उनके घर तक ड्रॉप कर रहा है। सुनकर दिमाग चकराया न? वीडियो देखोगे तो हंसी के साथ-साथ यकीन भी हो जाएगा कि देसी जुगाड़ में इनका कोई जवाब नहीं।

ऊपर से प्लेन, नीचे से ऑटो रिक्शा

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक ऐसा 'प्लेन' दिख रहा है जो ऊपर से तो किसी फ्लाइट की कॉपी लगता है। लेकिन असली मज़ा तो तब शुरू होता है जब आप इसके नीचे की तरफ देखते हैं। अरे भाई, ये तो ऑटो रिक्शा निकला! हां, वही ऑटो जिसमें लोग बैठकर सफर करते हैं। प्लेन का ढांचा ऊपर से लगाया गया है, लेकिन उड़ने का सवाल ही नहीं उठता। लोग इसे देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. ये देसी जुगाड़ अब इंटरनेट पर चर्चा का हॉट टॉपिक बन गया है।

मोहल्ले में घुसा 'उड़न खटोला'

वीडियो में ये जुगाड़ वाला प्लेन एक कच्ची बस्ती जैसे इलाके में घुसता है। वहां साइकिल वाले चल रहे हैं, गलियों में आवारा कुत्ते मटरगश्ती कर रहे हैं। तभी ये 'प्लेन' आकर रुकता है और एक बंदा दौड़कर आता है। फिर क्या, सीढ़ियां खोलकर पैसेंजर्स को उतारने लगता है, जैसे सचमुच कोई फ्लाइट लैंड हुई हो। बांग्लादेश और पाकिस्तान के इन कारनामों से जहां हंसी छूटती है, वहीं कुछ लोग इनके जुगाड़ की दाद भी देते हैं।

यूजर्स बोले- 'पायलट पहले बस ड्राइवर होगा'

इस वीडियो को @pratapkhuraw नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं और लाइक की बरसात हो रही है। यूजर्स भी मज़े लेने में पीछे नहीं हैं। एक ने लिखा, "इसे कहते हैं विकास, अंधा विकास." दूसरे ने चुटकी ली, "तरक्की की कोई सीमा नहीं।" तीसरे ने तो हद कर दी, "पायलट से मिलवाओ, जरूर पहले बस ड्राइवर रहा होगा।" कुल मिलाकर ये वीडियो लोगों के लिए हंसी का डोज़ बन गया है।

ये भी पढ़ें:चीन और अमेरिका में हो जाए सीधी जंग तो कौन पड़ेगा भारी? किसके पास कितनी ताकत है, जानिए सबकुछ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज