• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Banaskantha Fire News: गुजरात की पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 20 मजदूरों की मौत, पीएम-सीएम ने जताया दुख, सहायता राशि की घोषणा

Banaskantha Fire News: गुजरात। बनासकांठा जिले के डीसा में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इससे 20 मजदूरों की मौत हो गई और पांच गंभीर तौर पर घायल हैं।
featured-img

Banaskantha Fire News: गुजरात। बनासकांठा जिले के डीसा में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इससे 20 मजदूरों की मौत हो गई और पांच गंभीर तौर पर घायल हैं। हादसे की वजह फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण बताई जा रही है। इससे भीषण ब्लास्ट हुआ और पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई। इस हादसे पर एसपी अक्षयराज मकवाना ने बताया कि अब तक मलबे से 20 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं।

गुजरात में 20 मजदूरों की मौत

एसपी ने बताया कि ब्लास्ट इतना भयानक था कि फैक्ट्री का स्लैब गिर गया और मजदूर उसके नीचे दब गए। मरने वाले सभी मजदूर एमपी के रहने वाले थे। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक खूबचंद सिंधी के खिलाफ बीएनएस की धारा 304 के तहत शिकायत दर्ज की और आरोपी की गिरफ्तारी की प्रोसेस जारी है। जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री में पटाखे बनाने का काम भी चल रहा था। जबकि, इसके पास केवल पटाखे बेचने का लाइसेंस था।

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए इस हादसे में जान गवाने वालों और घायलों को सहायता राशि देने का भी ऐलान किया। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा कि गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से हुई जनहानि बेहद दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रयजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रशासन प्रभावितों की मदद करने में जुटा है। पीएम राहत कोष से मरने वाले परिजनों को दो लाख और घायलों को पचास हजार की सहायता दी जाएगी।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है और इस मुश्किल समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थि सहायता देने का ऐलान किया। सीएम ने घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की और मदद का भरोसा दिलाया। इसके अलावा मध्य प्रदेश की सरकार ने भी मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद की घोषणा की। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, इस घटना पर कांग्रेस ने बीजेपी को आढ़े हाथों लेते हुए कई तरह के आरोप लगाए।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज