नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bajinder Singh Viral: महिला के चेहरे पर फेंकी किताब, गला पकड़ा और थप्पड़ भी मारा... 'यशू-यशू' वाले पादरी बजिंदर सिंह का हिंसक वीडियो वायरल!

Bajinder Singh Viral: विवादित धर्मगुरु बजिंदर सिंह के कार्यालय का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया। इसमें वह एक महिला और उसके बच्चे सहित कई लोगों पर शारीरिक हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
07:06 PM Mar 23, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Bajinder Singh Viral: विवादित धर्मगुरु बजिंदर सिंह के कार्यालय का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया। इसमें वह एक महिला और उसके बच्चे सहित कई लोगों पर शारीरिक हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह फुटेज कथित तौर पर फरवरी 2025 में रिकॉर्ड किया गया था और इसने बड़े पैमाने पर आक्रोश पैदा कर दिया। आलोचकों ने स्वयंभू ईसाई पैगंबर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में सिंह पहले एक कर्मचारी पर मोबाइल फोन फेंकते हुए दिखाई देते हैं और फिर उसके पास जाकर उसे थप्पड़ मारते हैं। कुछ ही देर बाद, वह एक महिला पर हमला करते हुए दिखाई देते हैं जो अपने बच्चे के साथ उनके कार्यालय में आई थी। 6 मिनट 26 सेकेंड का सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि दफ्तर में पादरी बजिंदर सिंह अपनी कुर्सी पर बैठे हैं। सामने तीन महिला सोफा पर बैठी हुई हैं। दूसरी ओर कुछ युवक कुर्सी पर बैठे हैं। बातचीत के दौरान पादरी ने एक युवक पर फोन फेंककर मारा फिर कुछ सामान युवक के सिर पर मार दिया।

मामला ने पकड़ लिया तूल

पादरी यहीं नहीं रुका और उसने युवक को करीब 10 थप्पड़ मार दिए। इसके बाद उसने महिला को उंगली दिखाकर धमकी दी। इसके बाद महिला और पादरी के बीच बहस छिड़ गई। नौबत हाथापाई तक आ गई। पादरी महिला के साथ गलत व्यवहार से पेश आया। इसके बाद वहां कई लोग इकट्ठे हो गए और मामला शांत कराया।

यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

पादरी बजिंदर सिंह का यह वीडियो वायरल होने के बाद कपूरथला पुलिस ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया। वहीं, शिकायतकर्ता एक 22 साल की युवती ने आरोप लगाया कि जब वह 17 साल की थी, तब पादरी ने उसे गलत तरीके से छुआ था। साथ ही शादी करने का दबाव भी बनाया था। हालांकि, पादरी बजिंदर ने महिला के आरोपों को खारिज कर दिया। उसने कहा कि अन्य पादरी ने उसके खिलाफ साजिश रची है। बता दें कि 42 साल के ईसाई पादरी बजिंदर सिंह चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम के संस्थापक और प्रमुख हैं। इनकी चर्च जालंधर और न्यू चंडीगढ़ में है। यह जानकारी पादरी के आधिकारिक वेबसाइट से मिली है। हाल ही में पादरी का यशू-यशू वाला वीडियो वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें:

लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे,चंडीगढ़ के पास बड़ी साजिश नाकाम

तिरुपति मंदिर में सिर्फ हिंदुओं को ही मिले काम, CM चंद्रबाबू नायडू बोले- 'गैर हिंदुओं को कहीं ओर...'

Tags :
assaultAssaulting EmployeeBajinder SinghBajinder Singh newsBajinder Singh videoBajinder Singh Viralbreaking newsCCTVCCTV videoChristian prophetChristian prophet Bajinder SinghGoogle newsindiaIndia NewsIndia news todayNational Commission for WomenPhysical Assaultprophet Bajinder Singh videoprophet Bajinder Singh viral videoProphet Bajinder Singh YouTubePunjab Newspunjab policeSelf-Styled Christian prophetsexual harassmentSlappingSpecial Investigation TeamToday News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article