नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bagpat News: न कोचिंग, न मैदान, मेहनत की दम पर पाई सफलता, यूपी के इस गांव से एक साथ 36 लोगों का पुलिस में सेलेक्शन

Bagpat News: यूपी के सरूरपुरकलां गांव से 36 युवक-युवतियों ने हाल ही में भर्ती परीक्षा पास करके यूपी पुलिस में सेलेक्शन लिया।
09:54 PM Mar 25, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Bagpat News: बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत के सरूरपुरकलां गांव इन दिनों काफी चर्चा में है। यहां से एक- दो नहीं बल्कि पूरे 36 युवक-युवतियों ने हाल ही में भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करके उत्तर प्रदेश पुलिस बल में जगह बनाई। सबसे खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश ने बिना किसी कोचिंग संस्थान में दाखिला लिए यह परीक्षा पास की है।

48,17,441 लोगों ने किया था आवेदन

गांव के प्रधान जगवीर ने कहा कि हमारे गांव में कोचिंग इंस्टीट्यूट नहीं है। ना ही हमारे पास पेशेवर शारीरिक प्रशिक्षक की सुविधा है। यहां के युवा खुद अभ्यास करते हैं। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 13 मार्च को सीधी भर्ती-2023 के तहत 60,244 उम्मीदवारों के चयन की घोषणा की थी। पिछले साल फरवरी के शुरू में आयोजित भर्ती प्रक्रिया को प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द करना पड़ा था। इसके बाद अगस्त में दूसरी बार परीक्षा हुई थी। पुलिस में भर्ती के लिए 48,17,441 लोगों ने आवेदन किया था।

गांव के करीब 150 युवाओं ने भरा था फॉर्म

सुरूरपुर कलां गांव के प्रधान जगवीर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि करीब 20-22 हजार आबादी वाले सरूरपुरकलां गांव के युवाओं को फौज या पुलिस में जाने की चाहत होती है। लेकिन, युवाओं की पहली प्राथमिकता अब पुलिस है। उन्होंने कहा कि इस बार गांव के करीब 150 युवाओं ने पुलिस भर्ती का फॉर्म भरा था, जिनमें से 12 लड़कियों समेत कुल 36 युवा सिपाही पद पर सेलेक्ट हुए। ऐसा पहली बार हुआ है? यह पूछने पर जगवीर ने बताया कि इससे पहले मायावती के तीसरे मुख्यमंत्रित्व काल में 65 युवक-युवतियों का पुलिस में चयन हुआ था।

जगवीर कहते हैं कि जाट बहुल इस गांव के युवाओं के लिए पुलिस और सेना की नौकरी सबसे प्रिय है। यही वजह है कि गांव में हर दूसरे घर का कोई ना कोई सदस्य या तो पुलिस में है या फिर सेना में। इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित होने वालों में गांव की भारती नैन बीएससी के बाद इतिहास में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं।

पहली बार में ही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता

गांव की कोमल शर्मा ने भी उप्र पुलिस भर्ती की परीक्षा पास कर ली है। कोमल कहती हैं कि मैंने दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ, चंडीगढ़ पुलिस, हरियाणा पुलिस, एसएससी स्टेनो, यूपीपीसीएल सहित कई भर्ती परीक्षाएं दीं। ज्यादातर परीक्षाओं में मामूली अंतर से चयन सूची से बाहर हो गई। पहली बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा दी और सफलता मिल गई। पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अंजलि बीएड की पढ़ाई कई साल पहले पूरी कर चुकी हैं। उनका कहना है कि वह शिक्षिका बनना चाहती थीं, लेकिन पिछले दो सालों से यूपीटेट की परीक्षा नहीं हुई है।

अंजलि कहती हैं कि वह शिक्षिका बनने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने दिल्ली पुलिस और रिजर्व पुलिस बल की भर्ती परीक्षा के फॉर्म भरे लेकिन उन परीक्षाओं का अंतिम परिणाम अभी तक नहीं आया है। हालांकि, इस बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा दी जिसमें वह सफल हो गईं।

36 युवाओं में 12 लड़कियां

गांव के आर्यन नैन बताते हैं कि हमारे गांव के 36 युवा पुलिस में चयनित हुए। इनमें 12 लड़कियां हैं। गांव के ही अभिषेक नैन उप्र पुलिस में चयनित होने के बाद से काफी खुश हैं। तैयारी कैसे की, यह पूछने पर अभिषेक कहते हैं कि गांव में ना तो कोई मैदान है, ना कोचिंग संस्थान और ना ही पुस्तकालय। हमने तो घर में रहकर ही तैयारी की। घर से खेत तक रोजाना दौड़ लगाकर पसीना बहाया है। यह गांव आज उन लोगों के लिए मिसाल बन गया है, जिन्हें सिर्फ बहाने बनाकर चीजों को टालना आता है।

यह भी पढ़ें: UP News: अब बेटी की शादी के लिए 1 लाख का अनुदान देगी सरकार, यूपी में ऐसी है बदहाल से खुशहाल की कहानी - सीएम योगी

Tags :
36 candidates constable at once36 selected in policeBaghpat ConstableBaghpat newsBaghpati PoliceBagpat NewsPolicePolice constable selectionSarurpurkalan VillageSelection without coachingSelf-study successToday Newstop newsTrending Newstrending postUP Constableup latest newsUP PoliceUP Police ConstableUP Police Recruitmentuttar pradeshvillage studentsVillage youth successViral Postउत्तर प्रदेशएक साथ 36 अभ्यर्थी सिपाहीगांव के छात्रगांव के युवाओं की सफलतापुलिसपुलिस कांस्टेबल चयनबागपत न्यूज़बागपत सिपाहीबागपति पुलिसबिना कोचिंग के चयनयूपी पुलिसयूपी पुलिस कांस्टेबलयूपी पुलिस भर्तीयूपी लेटेस्ट न्यूजयूपी सिपाहीसरूरपुरकलां गांवस्वाध्याय से सफलता

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article