बिहार में गरमाई सियासत! धीरेंद्र शास्त्री के ‘हिंदू राष्ट्र’ बयान पर पीके, कांग्रेस और आरजेडी ने साधा निशाना
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। उनके बयानों से बिहार की राजनीति गरमा गई है। खासकर, जब उन्होंने भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने के लिए संविधान में संशोधन करने की मांग की, तो इस पर खूब चर्चा होने लगी।
इस मुद्दे पर चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (पीके) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश बाबाओं के हुक्म से नहीं, बल्कि संविधान के सिद्धांतों से चलता है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीके ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने की आजादी है, लेकिन देश के कानून और नीतियां संसद में चुने गए जनप्रतिनिधियों द्वारा तय की जाती हैं, न कि किसी बाबा के दरबार में।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत में फैसले बाबाओं के प्रवचनों से नहीं होते, बल्कि संविधान और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के जरिए लिए जाते हैं।
बाबा के शब्दों को ज्यादा अहमियत नहीं देते - पीके
प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ बीजेपी नेता बाबा के बयान का समर्थन इसलिए कर रहे थे क्योंकि उन्हें इससे राजनीतिक फायदा मिल सकता था। उन्होंने साफ किया कि भारत का संविधान, जो महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित है, यह कहता है कि देश धर्मनिरपेक्ष रहेगा।
किशोर ने कहा कि वह बाबा के शब्दों को ज्यादा अहमियत नहीं देते। उन्होंने बीजेपी नेताओं को चुनौती दी कि अगर वे सच में हिंदू राष्ट्र चाहते हैं, तो इस मुद्दे को संसद में उठाएं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पिछले लोकसभा चुनाव में जनता ने संविधान पर अपना भरोसा जताया था। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बार-बार कहते हैं कि वे संविधान का पालन करते हैं।
आरजेडी विधायक प्रेम शंकर प्रसाद ने साधा निशाना
आरजेडी ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि चुनाव से पहले कुछ लोग इस तरह के कार्यक्रमों का राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं। आरजेडी विधायक प्रेम शंकर प्रसाद ने कहा कि चुनावी माहौल में ऐसे कार्यक्रमों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने शास्त्री पर धार्मिक उन्माद फैलाने और वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भी जताया विरोध
भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी ने मिलकर कुर्बानियां दी हैं, फिर ऐसे बंटवारे की बात कैसे की जा सकती है?
अजीत शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत देते हुए कहा कि देश की जनता आपको ऐसी बातों के लिए माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "मैं भी हिंदू हूं, मेरा भी धर्म सनातन है, लेकिन हमने कभी समाज को बांटने का काम नहीं किया। अगर आप ऐसा करेंगे, तो जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी। इसलिए अपने शब्दों पर ध्यान दें और सबको साथ लेकर चलें।"
इस साल के अंत तक होने है चुनाव
बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी बीच बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए हैं और राजनीति तेज हो गई है। आरजेडी नेता ने तो उनके एक बयान पर गिरफ्तारी तक की मांग कर दी। इस पर बाबा बागेश्वर ने जवाब देते हुए कहा, "मैं पहली बार बिहार नहीं आया हूं, पहले भी आता रहा हूं। अगर मेरे आने से कुछ लोगों को परेशानी हो रही है, तो अब मैं चुनाव के बाद आऊंगा।"