• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहली बार मां की आवाज सुन छोटी सी बच्ची का रिएक्शन हुआ वायरल, दिल को छू लेगा मासूम का वीडियो

देखिए कैसे एक बच्ची ने हियरिंग मशीन की मदद से पहली बार अपनी मां की आवाज सुनी। यह वायरल वीडियो दिल को छू लेगा! पढ़ें पूरी कहानी।
featured-img

एक छोटी सी बच्ची ने पहली बार हियरिंग एड से अपनी मां की आवाज सुनी तो उसका रिएक्शन देख हर किसी का दिल पिघल गया। वायरल वीडियो में बच्ची की मासूमियत और खुशी हर किसी को भावुक कर रही है।

पहली बार मां की आवाज सुन छोटी सी बच्ची का रिएक्शन, दिल छू लेगा

कहते हैं मां की आवाज में जादू होता है। अब इस छोटी सी बच्ची को ही देख लीजिए। पहली बार हियरिंग एड की मदद से अपनी मां की आवाज सुनी तो उसकी खुशी देखते ही बनती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर भावुक हो रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

एक मासूम सी बच्ची, जो पहले कभी साफ-साफ सुन नहीं पाती थी, उसे डॉक्टर्स ने हियरिंग एड लगाया। जैसे ही मां ने अपनी लाडली को पुकारा, बच्ची के चेहरे पर जो भाव आए वे किसी का भी दिल पिघला देंगे। वीडियो में आप देखेंगे कि महिला जैसे ही बेटी को उसके विक्टोरिया नाम से पुकारती है, यह सुनकर बच्ची चौंकते हुए पीछे मुड़ती है और अपनी मां को देखकर रो पड़ती है। इसके बाद भावुक विक्टोरिया अपनी मां और बहन के गले लगती हुई दिख रही है। यकीन मानिए, यह वीडियो आपको रुला देगा। ये पल इतना प्यारा है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TYRESE (@tyrese)

लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है। लोग कमेंट्स में बच्ची की मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं। कोई इसे ‘दिल को छू लेने वाला’ बता रहा है तो कोई लिख रहा है कि ‘मां की आवाज से सुंदर कुछ नहीं’। कई यूजर्स ने तो ये भी कहा कि इस वीडियो ने उनकी आंखें नम कर दीं।

क्यों खास है ये वीडियो?

इस वीडियो की खासियत है इसकी सादगी और भावनाएं। टेक्नोलॉजी ने इस बच्ची को वो खुशी दी, जो शायद पहले मुमकिन नहीं थी। मां और बच्ची का ये प्यार भरा पल हर उस इंसान को इमोशनल कर देगा, जो इसे देखेगा।

ये भी पढ़ें:27 साल की लड़की ने 20 साल से नहीं खाए फल-सब्जी, वजह सुनकर दंग रह जाओगे!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज