नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ayushman Bharat card: आयुष्मान भारत कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन? कौन से डाक्यूमेंट्स है जरुरी? और कहां होगा फ्री इलाज? जानें सबकुछ

Ayushman Bharat Yojna के तहत हर लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है। किस अस्पताल में इस योजना का फायदा मिलता है, तो इसे पता करना भी बहुत आसान है।
12:14 PM Dec 29, 2024 IST | Vyom Tiwari

Ayushman Bharat Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना आयुष्मान भारत (PMJAY) अब 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत बन गई है। इस योजना के तहत, सभी बुजुर्गों को उनकी आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी। इसका मकसद है कि समाज के इस खास वर्ग को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिलें।

₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है

आयुष्मान भारत PMJAY (Ayushman Bharat) योजना में एक खास शर्त है – इसका लाभ वही लोग ले सकते हैं जिनकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा हो। इस योजना के तहत हर परिवार को ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है। अगर परिवार में 70 साल से ऊपर के एक से ज्यादा सदस्य हैं, तो यह बीमा राशि उनमें बांटी जाएगी। अच्छी बात यह है कि इस योजना का कवरेज तुरंत शुरू हो जाता है और किसी भी बीमारी के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं होती।

लाभ के आधार ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना जरुरी 

आयुष्मान भारत PMJAY योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। इस योजना में नाम जुड़वाने के लिए आधार ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। नामांकन के बाद हर पात्र व्यक्ति को एक अलग आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) दिया जाएगा। इस कार्ड का इस्तेमाल देशभर के चयनित अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन?

सीनियर सिटीजन या उनके परिवार के लोग इस योजना में नामांकन के लिए आयुष्मान भारत पोर्टल पर जा सकते हैं या गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप (Ayushman App) डाउनलोड कर सकते हैं। अगर परिवार के और सदस्य भी योजना के लिए पात्र हैं, तो पोर्टल पर 'सदस्य जोड़ें' ऑप्शन का इस्तेमाल करके उन्हें भी शामिल किया जा सकता है।

कार्ड मिलते ही मुफ्त इलाज की सुविधा

इस योजना के तहत, लाभार्थियों को कार्ड मिलते ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। सूची में शामिल अस्पतालों में इलाज के लिए किसी तरह का खर्च नहीं देना होगा (Ayushman card hospital)। इससे न सिर्फ उनकी आर्थिक परेशानी कम होगी, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहेगा। हालांकि, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस योजना को चुनकर अपनी मौजूदा सरकारी स्वास्थ्य योजना छोड़ देता है, तो वह फिर से उस योजना में वापस नहीं जा सकेगा।

आयुष्मान अस्पताल का कैसे करें पता 

आयुष्मान भारत योजना के तहत लिस्टेड अस्पतालों की जानकारी इस तरह से पा सकते हैं:

सर्च के बाद आपको लिस्टेड अस्पतालों की लिस्ट दिखाई देगी। इसमें यह जानकारी भी मिलेगी कि कौन-से अस्पताल में कौन-सी बीमारियों का इलाज कवर किया जाता है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Ayushman Bharat cardAyushman Bharat for seniorsAyushman Bharat registrationAyushmanBharatAyushmanCardModi government health scheme 2024senior citizen free health benefits.आयुष्मान कार्डआयुष्मान कार्ड पंजीकरणआयुष्मान भारत योजना 2024आयुष्मानभारतमोदी सरकार की स्वास्थ्य योजनावरिष्ठ नागरिक मुफ्त इलाज₹5 lakh free health insurance₹5 लाख स्वास्थ्य बीमा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article