• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ayodhya Ram Mandir: 'राम मंदिर की बढ़ा लो सुरक्षा', धमकी भरा Email से हड़कंप, कई DM ऑफिस को भी बम से उड़ाने की धमकी

राम मंदिर ट्रस्ट के पास एक धमकी भरा ईमेल आया है, राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
featured-img

Ram Mandir Bomb Threat: "राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लो..." अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के पास एक धमकी भरा ईमेल आया है, जिसमें राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी (Ayodhya Ram Mandir Receives Bomb Threat) दी गई है। धमकी भरा मेल आने के साथ ही मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में जिलाधिकारी कार्यालय (डीएम ऑफिस) को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मेल के आने के बाद से शासन और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। राम मंदिर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं।

राम मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद FIR दर्ज

बता दें कि, सोमवार, 14 अप्रैल की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर एक धमकी भरा मेल आया था। इस मेल में लिखा था- 'बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा...।' इस मेल के आने के बाद अयोध्या साइबर थाने में FIR दर्ज कराई गई है। राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने धमकी भरे मेल मामले में दर्ज मामला दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होने के साथ ही साइबर सेल इस मामले की जांच में जुट गई है। धमकी भरा मेल पहुंचने के बाद गहनता सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

Ram Mandir Bomb Threat

कई जिलाधिकारियों को धमकी भरा मेल

अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी चंदौली समेत कई अन्य जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को भी धमकी भरा मेल आया है। राम मंदिर के अलावा बाराबंकी, चंदौली, अलीगढ़ और फिरोजाबाद के जिलाधिकारियों के दफ्तर को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह मेल तमिलनाडु से किए गए हैं। चंदौली DM कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, धमकी के बाद डीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया।

Ram Mandir Bomb Threat

कई कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी

सूचना मिलने के साथ ही बम निरोधक दस्ता एवं पुलिस फोर्स कलेक्टर ऑफिस पहुंची और डीएम कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट परिसर की गहन चेकिंग की गई। डॉग स्क्वॉड समेत अन्य जांच टीमें लगाई गई है। इसके साथ ही अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है।  जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ परिसर को खाली कराया गया। अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी और अन्य पड़ोसी जिलों में भी सतर्कता बढ़ाई गई है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का मिशन गुजरात: कांग्रेस में फूंकेंगे नई जान, 'संगठन सृजन अभियान' का होगा आगाज़

ये भी पढ़ें: Karnataka: कर्नाटक में मुस्लिमों की आबादी सबसे ज्यादा! जातिगत जणगणना डेटा लीक से मुश्किल में फंसेगी कांग्रेस?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज