• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ayodhya Deepotsav 2024: 28 लाख दीयों से जगमगाई भगवान राम की नगरी अयोध्या

Ayodhya Deepotsav 2024: भगवान राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव शुरु हो चुका है। सरयू तट पर 28 लाख दीपों को प्रज्वलित करने का काम पूरा हो चुका है।
featured-img

Ayodhya Deepotsav 2024: भगवान राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव शुरु हो चुका है। सरयू तट पर 28 लाख दीपों को प्रज्वलित किया जा चुका है।  इस बार की दिवाली काफी खास है, क्योंकि इस बार उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या में दिवाली पर भगवान राम 500 साल बाद भव्य राममंदिर में विराजे हैं।

सनातन धर्म मानवता का सबसे प्राचीन धर्म है

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'सनातन धर्म मानवता का सबसे प्राचीन धर्म है। यह ऐसा धर्म है जो सभी के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। जब कोई इस पर हमला करता है, तो वह स्वाभाविक रूप से अपनी स्वयं की विनाश को आमंत्रित करता है। जो शक्तियां आज भारत को कमजोर करना चाहती हैं, वे समाज को उसी तरह बांट रही हैं जैसे रावण और उसके अनुयायी त्रेता युग में बांट रहे थे।''

योगी ने आगे कहा, ''आज भी वे ऐसा ही कर रहे हैं, जाति, क्षेत्र, भाषा और परिवार के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, और इसके माध्यम से राष्ट्रीय एकता को चुनौती दी जा रही है। यह दीपोत्सव हम सभी को नई प्रेरणा देने का अवसर है।''

अयोध्या के सरयू घाट पर ड्रोन शो चल रहा है

सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो 

अयोध्या के सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो चल रहा है। घाट पर दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी की बीच भगवान राम की लीला का वर्णन एक साउंड-लाइट शो के माध्यम से किया जा रहा है।

अयोध्या नगरी में इस साल की दिवाली को खास बनाने के लिए आज छोटी दिवाली के अवसर पर दीपोत्सव किया जा रहा है। इस मौके पर सरयू के 55 घाट 28 लाख दीयों की रोशनी से जगमगा रहा है।

आज बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड

दीपोत्सव के अवसर पर सरयू तट पर 28 लाख दीप जलाए जा रहे हैं, जिससे एक नया विश्व रिकॉर्ड बनेगा। दीपोत्सव मनाने के लिए लगभग 1500 वॉलिंटियर्स को काम पर लगाया गया है। जिनमें L&T, Tata और सोनपुर ग्रुप के सदस्य शामिल हैं।

मंदिर परिसर 1 लाख दीयों से सजाया गया

जानकारी के मुताबिक, इस अवसर को खास बनाने के लिए राम मंदिर परिसर को 1 लाख गाय के गोबर से बने दीयों से सजाया गया है। वहीं सरयू नदी के 55 घाटों पर लगभग 28 लाख दीये जलाए गए हैं। इस दौरान राम की पैड़ी पर लेजर और साउंड शो का अद्भुत प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती दे रहे हैं।

'मथुरा-काशी भी अयोध्या जैसी दिखनी चाहिए'

सीएम योगी ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने  दिवाली को भारत में सनातन धर्म परंपरा का एक महत्वपूर्ण त्योहार बताया। सीएम योगी ने कहा कि इस साल की दिवाली ऐतिहासिक है। योगी ने कहा कि 500 ​​साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री रामलला अपने धाम में विराजमान हुए हैं।

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि जो भी विकास में बाधा बनेगा, उसका भी वही हश्र होगा जो माफियाओं का होता है। उन्होंने कहा कि मथुरा-काशी भी अयोध्या जैसी दिखनी चाहिए।

योगी ने कहा कि विपक्ष अयोध्या के विकास में बाधा बन रहा है। विपक्ष को भी माफियाओं की तर्ज पर हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमे सनातन धर्म के बैरियल को भी हटाना है।

सीएम योगी ने खींचा भगवान राम का रथ

इससे पहले सीएम योगी ने भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का अभिनय कर रहे कलाकारों को ले जा रहे रथ को खींचा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहें।

cm yogi in ayodhaya

ये भी पढ़ेंः

Ayodhya Diwali 2024: दीपोत्सव में शामिल होने अयोध्या पहुंचे CM योगी ने भगवान राम के रथ को खींचा

दिल्ली में दिवाली सैलिब्रेशन के दौरान अमेरिकी राजदूत ने 'तौबा तौबा' गाने पर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है Video

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज