Auraiya Murder Case: औरेया में मेरठ जैसा हत्याकांड, शादी के 14 दिन बाद बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या
Auraiya Murder Case: यूपी के औरैया जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता ने अपने लवर के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश बना ली। किसी ने नहीं सोचा होगा कि जिसके साथ अभी-अभी शादी हुई। जिसके नाम की मेहँदी हाथों में रचाई, वहीं औरत पति के खून की प्यासी हो जाएगी। आइए जानते हैं पूरा मामला।
पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश
सहार थाना क्षेत्र में पलिया गांव के पास एक युवक गंभीर अवस्था में खेत में मिला था। ग्रामीणों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी, उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान युवक की तीन दिन बाद मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 22 साल के दिलीप यादव के तौर पर हुई।
पुलिस ने की जांच शुरू
सहार पुलिस ने मामले की जांच के लिए सर्विलांस टीम और एसओजी टीम को लगाया। साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध शख्स दिलीप को बाइक पर बैठाकर ले जाता दिखा। पुलिस ने गहराई से जांच की तो सभी के होश उड़ गए। मामले में चौंकाने वाला मामला सामने आया। जब पुलिस ने दिलीप और प्रगति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने सब कुछ उगल दिया। पूछताछ में दिलीप की पत्नी प्रगति ने हत्या की साजिश कबूल कर ली। जांच में सामने आया कि प्रगति का प्रेमी अनुराग यादव उसी के गांव का था और दोनों में 4 साल से प्रेम प्रसंग था। परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे, इसलिए प्रगति की शादी दिलीप से कर दी गई। इसके बाद प्रगति ने प्रेमी संग मिलकर वारदात को अंजाम दे डाला।
दो लाख में हुआ था सौदा
प्रगति ने अनुराग को हत्या के लिए एक लाख रूपए दिए। इसके बाद अनुराग ने अपने साथी रामजी नागर के साथ मिलकर दो लाख रूपए में सौदा तय किया। वह 19 मार्च को दिलीप जब कन्नौज से लौट रहा था। तब आरोपियों ने उसे नहर के पास एक होटल पर रोककर बहाने से बाइक पर बिठा लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: Unified Pension Scheme: 1 अप्रैल से शुरू हो रही ये नई स्कीम, 23 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
.