नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली में चुनावी ड्रामा, आतिशी पर केस दर्ज, केजरीवाल बोले ‘BJP की गुंडागर्दी को बचा रहा चुनाव आयोग

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और उनके समर्थकों पर आचार सहिंता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।
12:42 PM Feb 04, 2025 IST | Vyom Tiwari

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उन पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा है, जिसके चलते गोविंदपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

समझें क्या था पूरा मामला

दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार कल खत्म हो गया लेकिन देर रात तक कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता प्रचार करते दिखे। इससे कई इलाकों में हंगामा भी हुआ। सबसे ज्यादा हंगामा सीएम आतिशी की सीट कालकाजी में हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया।

एक वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस का एक जवान गाड़ियों के लंबे काफिले का वीडियो बना रहा था। जब वह आतिशी के दो समर्थकों के पास पहुंचा, तो उनमें से एक, सागर, ने पुलिसवाले पर हाथ उठा दिया, जिससे उसका मोबाइल गिर गया।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी के मुताबिक, 4 फरवरी की रात आतिशी फतेह सिंह मार्ग पर 50-70 समर्थकों और करीब 10 गाड़ियों के साथ मौजूद थीं। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया, जिसके बाद फ्लाइंग स्क्वाड टीम की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने में केस दर्ज हुआ। यह मामला बीएनएस की धारा 223 और आरपी ऐक्ट 126 के तहत दर्ज किया गया है।

आतिशी ने X पर किया ये पोस्ट 

आतिशी ने केस दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, "चुनाव आयोग भी कमाल का है! रमेश बिधूड़ी जी के परिवार वाले खुलेआम आचार संहिता तोड़ रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। मैंने इसकी शिकायत कर पुलिस को बुलाया, और उल्टा मेरे ही खिलाफ केस दर्ज कर दिया!"

केजरीवाल ने लगाए चुनाव आयोग पर आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी पर केस दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई खुलेआम हो रही गुंडागर्दी की शिकायत करता है, तो उस पर ही पुलिस केस दर्ज कर दिया जाता है।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं और बीजेपी की गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये संस्थाएं शराब, पैसे और सामान बांटने वालों को रोकने की बजाय उनका समर्थन कर रही हैं। अगर कोई इस गलत काम का विरोध करता है, तो उस पर ही पुलिस और चुनाव आयोग के काम में रुकावट डालने का आरोप लगाकर केस कर दिया जाता है।

5 फरवरी को दिल्ली में होगी वोटिंग 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होगी और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं, और सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 36 सीटें चाहिए। फिलहाल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस इस चुनाव में खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं।

 

यह भी पढ़े:

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का ऐलान, ‘तालकटोरा का नाम बदलकर रखेंगे वाल्मीकि स्टेडियम’

Tags :
AAP vs BJPArvind Kejriwal vs BJPAtishi FIRDelhi election controversyDelhi police caseElection Commission biasModel Code of Conduct violationviral election videoअरविंद केजरीवाल बनाम बीजेपीआतिशी पर केसआम आदमी पार्टी बनाम भाजपाचुनाव आयोग पर सवालचुनावी आचार संहिता उल्लंघनदिल्ली चुनाव विवाददिल्ली पुलिस एफआईआरवायरल चुनाव वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article