नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Assam News: हिमंता बोले-एक व्यक्ति को 3 साल पाकिस्तान से सैलरी मिली, क्या है कांग्रेस सांसद गोगोई की पत्नी का ISI कनेक्शन मामला?

Assam News: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि देश में काम करने वाले एक व्यक्ति को तीन साल तक पाकिस्तान से सैलरी मिली।
10:32 PM Mar 27, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Assam News: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि देश में काम करने वाले एक व्यक्ति को तीन साल तक पाकिस्तान से सैलरी मिली। हिमंता ने यह आरोप पाकिस्तानी प्लानिंग कमीशन के स्थायी सलाहकार अली तौकीर शेख और भारत में उसके सहयोगियों के बीच संबंधों की जांच कर रही एसआईटी के हवाले से लगाया है।

गोवाहाटी में चल रही जांच

गोवाहाटी में एसआईटी जांच के बारे में पूछे जाने पर सरमा ने कहा कि एसआईटी को पिछले दो महीनों में कई जरूरी डॉक्यूमेंट मिले। इससे स्पष्ट हो जाता है कि एक शख्स को पाकिस्तानी वेतन मिला। बता दें कि सीएम हिमंता ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की सिक्रेट एजेंसी आईएसआई से संबंध होने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप है कि तौकीर, एलिजाबेथ का बॉस रह चुका है।

जांच के लिए बनी एसआईटी

इसके बाद असम पुलिस ने गोगोई की पत्नी के पाकिस्तानी जासूसी मामले को लेकर 17 फरवरी को मामला दर्ज किया था। साथ ही तौकीर के भारत के आंतरिक मामलों पर सोशल मीडिया कमेंट मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी। लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गोगोई (Assam News) ने आरोपों को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने कहा कि जब पत्नी को आईएसआई एजेंट बताया तो मुझे रॉ एजेट कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए ऐसे निराधार आरोप लगा रही है। वहीं, बीजेपी ने राहुल गांधी और गौरव गोगोई पर भारत को कमजोर करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: Kathua Encounter: कठुआ में दो आतंकियों का खात्मा, चप्पे-चप्पे पर सेना की नजर

Tags :
Ali Tauqir SheikhAssam NewsCM Himanta Biswa SarmaCongress MP Gaurav GogoiElizabeth Colburnevidence in SIT investigationGaurav Gogoi wifeISI connectionPakistan Intelligence Agency ISIPakistan ISIPakistani agency ISIPakistani espionageSIT investigation in Guwahatitop newsTrending NewsViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article