• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Assam News: हिमंता बोले-एक व्यक्ति को 3 साल पाकिस्तान से सैलरी मिली, क्या है कांग्रेस सांसद गोगोई की पत्नी का ISI कनेक्शन मामला?

Assam News: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि देश में काम करने वाले एक व्यक्ति को तीन साल तक पाकिस्तान से सैलरी मिली।
featured-img

Assam News: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि देश में काम करने वाले एक व्यक्ति को तीन साल तक पाकिस्तान से सैलरी मिली। हिमंता ने यह आरोप पाकिस्तानी प्लानिंग कमीशन के स्थायी सलाहकार अली तौकीर शेख और भारत में उसके सहयोगियों के बीच संबंधों की जांच कर रही एसआईटी के हवाले से लगाया है।

गोवाहाटी में चल रही जांच

गोवाहाटी में एसआईटी जांच के बारे में पूछे जाने पर सरमा ने कहा कि एसआईटी को पिछले दो महीनों में कई जरूरी डॉक्यूमेंट मिले। इससे स्पष्ट हो जाता है कि एक शख्स को पाकिस्तानी वेतन मिला। बता दें कि सीएम हिमंता ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की सिक्रेट एजेंसी आईएसआई से संबंध होने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप है कि तौकीर, एलिजाबेथ का बॉस रह चुका है।

Assam News

जांच के लिए बनी एसआईटी

इसके बाद असम पुलिस ने गोगोई की पत्नी के पाकिस्तानी जासूसी मामले को लेकर 17 फरवरी को मामला दर्ज किया था। साथ ही तौकीर के भारत के आंतरिक मामलों पर सोशल मीडिया कमेंट मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी। लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गोगोई (Assam News) ने आरोपों को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने कहा कि जब पत्नी को आईएसआई एजेंट बताया तो मुझे रॉ एजेट कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए ऐसे निराधार आरोप लगा रही है। वहीं, बीजेपी ने राहुल गांधी और गौरव गोगोई पर भारत को कमजोर करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: Kathua Encounter: कठुआ में दो आतंकियों का खात्मा, चप्पे-चप्पे पर सेना की नजर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज