• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Assam Gangrape: भागने की कोशिश में गैंगरेप के आरोपी की तालाब में कूदने से मौत, क्राइम सीन पर ले जा रही थी पुलिस

Assam Gangrape: असम के धींग में नाबालिग से गैंगेरेप करने वाले मुख्य आरोपी की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। आरोपी तफजुल इस्लाम को आज सुबह 4 बजे के करीब क्राइम सीन पर ले जाया जा रहा था।...
featured-img

Assam Gangrape: असम के धींग में नाबालिग से गैंगेरेप करने वाले मुख्य आरोपी की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। आरोपी तफजुल इस्लाम को आज सुबह 4 बजे के करीब क्राइम सीन पर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए उसने तालाब में छलांग लगा दी। जिससे तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गई है। आरोपी का शव बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि नाबालिग से गैंगरेप मामले में इस्लाम मुख्य तीसरा आरोपी था। आज सुबह लगभग 4 बजे उसे पुलिस कस्टडी में क्राइन सिन को रिक्रिएट करने के लिए गैंगरेप वाली जगह ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने क्राइन सीन के नजदीक मौजूद तालाब में कूदकर भागने की कोशिश की। इस्लाम के डूबने की आशंका पर पुलिस ने उसे तालाब से निकालने के लिए तुरंत तलाशी अभियान चलाया। करीब दो घंटे की तलाशी अभियान के बाद बचाव दल को इस्लाम का शव मिला।

ये भी पढ़ें: Kolkata Doctor Rape Murder Case: आरोपी संजय अपने बयान से पलटा, कहा-'मैं निर्दोष हूं'!0

एसपी ने बताया कि इस दौरान हमारा एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया है। हम अभी भी दो आरोपियों की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि मृतक इस्लाम गैंगरेप का मुख्य आरोपी था । पुलिस नेे शुक्रवार को ही उसे गिरफ्तार किया था।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना असम के धींग इलाके की है। नाबागिल बीते गुरुवार शाम को ट्यूशन से वापस घर लौट रही थी। उस समय रास्ते में तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फरार हो गए। नाबालिग सड़क किनारे बेहोशी की हलस में पड़ी हुई थी। जब स्थानीय लोगों की पीड़िता पर नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है।

सीएम ने क्या कहा...

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा नेर कहा कि धींग में नाबालिग के साथ गैंगरेप भयावह घटना है। यह मानवता के खिलाफ अपराध है। इस घटना ने हम सबक की अंतरात्मा को हिला कर रख दिया है। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

इस घटना के सामने आने के बाद असम में लोगों का गुस्सा उबाल पर है। लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए शुक्रवार को सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के विरोध में स्टूडेंट यूनियन ने बंद बुलाया है। वहीं दुकानदारों और व्यापारियों ने शटर गिरा कर इस घटना पर विरोध जताया है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज