नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

11वीं की परीक्षाएं रद्द, बिना पास हुए 12वीं कक्षा में जाएंगे छात्र, यह है कारण

असम में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर 11वीं कक्षा (Assam Board Exam) की परीक्षा को रद्द कर दिया है। असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड (ASSEB) ने 2025 के लिए कक्षा 11 की बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने...
05:32 PM Apr 06, 2025 IST | Sunil Sharma

असम में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर 11वीं कक्षा (Assam Board Exam) की परीक्षा को रद्द कर दिया है। असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड (ASSEB) ने 2025 के लिए कक्षा 11 की बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय असम में होने वाले पंचायत चुनावों के कारण लिया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक चुनाव ड्यूटी में व्यस्त रहेंगे।

चुनावी ड्यूटी के चलते नहीं हो पाएंगे एग्जाम

असम के शिक्षा मंत्री, रनोज पेगू ने इस फैसले की पुष्टि की और बताया कि चुनावी ड्यूटी में व्यस्त शिक्षकों की वजह से स्कूलों में निर्धारित परीक्षाओं का आयोजन मुश्किल हो जाएगा। चुनाव की प्रक्रिया 20 मई 2025 तक जारी रहेगी, और इस दौरान शिक्षक चुनाव की तैयारी, ट्रेनिंग, और मतगणना में संलग्न होंगे। इसके चलते, बोर्ड ने यह निर्णय लिया कि इस बीच परीक्षाएं आयोजित करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं होगा।

11वीं के छात्रों बिना एग्जाम पास किए बैठ सकेंगे 12वीं कक्षा में

इस बदलाव के चलते 11वीं के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आई है। अब छात्रों को 12वीं में बिना 11वीं की परीक्षा में पास हुए प्रमोट किया जाएगा। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों ने मार्च 2025 की परीक्षा दी है, वे अपनी 12वीं की परीक्षा में जैसे हर साल होते हैं, वैसे ही बैठ सकेंगे। इसका मतलब है कि 12वीं की परीक्षा (Assam Board Exam) में शामिल होने के लिए उन्हें 11वीं की परीक्षा में पास होने की आवश्यकता नहीं होगी।

यह है पंचायत चुनाव का पूरा शेड्यूल

असम राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए 27 जिलों में दो चरणों में मतदान निर्धारित किया है। पहला चरण 2 मई 2025 को 14 जिलों में होगा, जबकि दूसरा चरण 7 मई 2025 को 13 जिलों में होगा। इस चुनाव में 25,007 मतदान केंद्रों पर 1.80 करोड़ से अधिक मतदाता भाग लेंगे। नामांकन प्रक्रिया 3 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगी, और अंतिम नाम वापसी की तारीख 17 अप्रैल है। दोनों चरणों की मतगणना 11 मई 2025 को होगी।

रद्द हुए एग्जाम के लिए के लिए छात्रों को मिलेगा प्रश्न पत्र

जो छात्र इस वर्ष परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर चुके थे, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। असम बोर्ड उन छात्रों को रद्द किए गए विषयों के क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराएगा, ताकि वे अपने आपसे आकलन कर सकें और प्रैक्टिस कर सकें। ये क्वेश्चन पेपर छात्रों को उनके संबंधित स्कूल से मिलेंगे। हालांकि, स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी प्रश्नपत्र पैकेट को पहले खोलने से बचें, ताकि कोई गड़बड़ी न हो।

यह भी पढ़ें:

CBSE Board: 10वीं बोर्ड एग्जाम साल में दो बार होगा ! CBSE ने जारी किया सिलेबस

परीक्षा की तैयारी के दौरान मां की मौत, फिर भी नहीं टूटी हिम्मत, बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में बन सकते हैं टॉपर

New Financial Year: ATM से कैश निकासी महंगी, न्यू टैक्स रिजीम…एक अप्रैल से क्या-क्या बदलाव?

Tags :
12वीं बिना पास प्रमोट असम2025 पंचायत चुनाव असमAssam Board ExamAssam board exam newsAssam board latest newsAssam Class 11 exam 2025Assam Class 11 result 2025Assam education boardAssam exams cancelledAssam HS exam updateAssam HS first year exams cancelledAssam Panchayat election 2025HS 1st year exams cancelledPanchayat elections AssamRanoj Peguअसम 11वीं परीक्षा क्वेश्चन पेपरअसम 11वीं परीक्षा रद्दअसम पंचायत चुनाव 2025असम बोर्ड परीक्षा अपडेटअसम शिक्षा विभाग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article