• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Asaduddin Owaisi: सड़क पर नमाज पर बैन को लेकर भड़के ओवैसी, कहा- बाकी धर्मों के त्योहार हवा में...!, जाने पूरा मामला

Asaduddin Owaisi: यूपी में सीएम योगी सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस पर हैदराबाद सांसद असैदुद्दीन ओवैसी ने बौखलाहट जाहिर की।
featured-img

Asaduddin Owaisi: यूपी में सीएम योगी सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस पर हैदराबाद सांसद असैदुद्दीन ओवैसी ने बौखलाहट जाहिर की। उन्होंने कांवड़ यात्रा और आरआरएस की परेड पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि इस देश में सभी त्योहार सड़क पर मनाए जा सकते हैं। आप बाकी धर्मों के त्योहार को हवा में क्यों मनाते हो? जब बात मुस्लिम धर्म की आती है तो सबको परेशानी होती है। आपको मुस्लिम धर्म के त्योहारों से आपत्ति क्यों है?

ओवैसी का फूटा गुस्सा

सीएम योगी के आदेश को लेकर जब पत्रकारों ने ओवैसी से सवाल पूछे तो उन्होंने इस आदेश पर भड़कते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर से फूल बरसाना जायज है। कांवड़ यात्रा सड़कों पर ही निकलती है। अभी आरएसएस की परेड भी सड़कों पर ही निकली, वो हवा में उड़कर कर रहे हैं क्या? ऐसे में हमें सड़कों पर नमाज से क्यों रोका गया। हमको भी करने का हक है। जब हर धर्म का त्योहार रोड पर होता है तो उससे किसी को तकलीफ नहीं है। फिर सिर्फ मुस्लिम धर्म से क्यों तकलीफ हो रही है?

जब तिलमिला उठे ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी यहीं पर नहीं रुके बल्कि उन्होंने सीएम योगी के फरमान पर भड़ास निकाल दी। उन्होंने कहा कि आपने महाकुंभ किया बढ़िया किया। इसका मतलब यह नहीं कि इस देश में एक ही धर्म के लोग त्योहार मनाएंगे। इस देश की खूबसूरती प्रोविजन डायवरसिटी है। उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी आइडियोलॉजी आरएसएस की विचारधारा है, जो संविधान से टकराती है। उन्होंने कहा कि वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ एक रणनीति बनाई है।

Asaduddin Owaisi

यह विधेयक असंवैधानिक है। यह हमारी धार्मिक आजादी को छीनता है। उन्होने कहा कि यह मुसलमान के वक्फ बोर्ड में गैर-मुसलमान को सदस्य बनाकर उसके कामकाज में रुकावट पैदा करना चाहते हैं। यह आर्टिकल 14, 25 और 26 का उल्लंघन है। ओवैसी ने कहा कि जब किसी धर्म के बोर्ड में उसी मजहब के लोग सदस्य बन सकते हैं तो इस वक्फ बोर्ड में दूसरे मजहब का सदस्य कैसे बन सकता है?

यह भी पढ़ें: Sambhal Controversy: संभल जामा मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ? खारिज हो गई मौलाना की याचिका

यह भी पढ़ें: Anant Ambani: अनंत अंबानी ने क्यों रुकवाई मुर्गियां ले जा रही गाड़ी? अब सब कर रहे तारीफ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज