नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Arvind Kejriwal: केजरीवाल पर दिल्ली हाईकोर्ट कल करेगा फैसला, मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुश्किल..?

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल शराब घोटाले मामले में फिलहाल हिरासत में हैं। शराब घोटाले के आरोप में हिरासत में रखे गए केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की। जिस पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगी।...
08:31 PM Apr 08, 2024 IST | surya soni

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल शराब घोटाले मामले में फिलहाल हिरासत में हैं। शराब घोटाले के आरोप में हिरासत में रखे गए केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की। जिस पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगी। दिल्ली के सीएम को कल राहत मिलेगी या फिर मुश्किल बढ़ेगी..? सभी की निगाहें अब मंगलवार को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं। हाल ही में इस मामले में आप नेता संजय सिंह को राहत मिली थी।

कोर्ट में ईडी ने कहीं ये बात:

बता दें दिल्ली के सीएम केजरीवाल को ईडी ने पिछले महीने उनके घर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को रिमांड की मंजूरी दी थी। फिलहाल उन्हें कोर्ट के द्वारा हिरासत में भेजा गया हैं। अब अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने कोर्ट में याचिका लगाई हैं। जिस पर कोर्ट मंगलवार को अपना फैसला सुना सकती हैं। ईडी ने केजरीवाल कि याचिका पर कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति घोटाले शामिल थे।

दिल्ली हाईकोर्ट कल करेगा फैसला:

बता दें कल का दिन दिल्ली के सीएम केजरीवाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ केजरीवाल ने याचिका दायर की, जिस पर हाईकोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगा। न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा दोपहर 2.30 बजे इस मामले की सुनवाई करेंगे। अब देखना यह होगा कि अरविन्द केजरीवाल को इस मामले में हाईकोर्ट की तरफ से राहत मिलती है, या उनकी न्याययिक हिरासत को आगे बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: BSP प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद बोले- लाल टोपी वाले आपके वोट के हकदार नहीं…

Tags :
Arvind KejriwalDelhi Excise Policy CaseDelhi High CourtED

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article