नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Arvind Kejriwal In Tihar Jail: तिहाड़ में केजरीवाल के पड़ोसी डॉन और गैंगस्टर, शुगर लेवल हुआ डाउन!

Arvind Kejriwal In Tihar Jail: दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बंद हैं। उन्हें कथित तौर पर शराब नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक...
08:46 PM Apr 02, 2024 IST | Aakash Khuman
Arvind Kejriwal in Delhi Excise Policy Case

Arvind Kejriwal In Tihar Jail: दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बंद हैं। उन्हें कथित तौर पर शराब नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पहली रात टहलते, तो कभी फर्श पर लेटे हुए और सोच-विचार करते हुए निकली। एक जेल अधिकारी के मुताबिक मंगलवार को जब अरविंद केजरीवाल का चेकअप किया गया, तो उनका शुगर लेवल कम था।

उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और जरूरी दवाओं की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। बता दें कि जब सोमवार को केजरीवाल जेल पहुंचे थे, तब उन्हें चाय दी गई थी। साथ ही रात के वक्त उन्हें घर का खाना दिया गया था। इसके अलावा जेल में उनके लिए एक गद्दा, कंबल और दो तकिए भी दिए गए। जब तक केजरीवाल का शुगर लेवल नॉर्मल नहीं हो जाता, तब तक उन्हें दोपहर और रात में घर का खाना खाने की परमिशन दी गई है।

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और आतंकी के बने पड़ोसी

बता दें कि जिस जेल में अरविंद केजरीवाल बंद हैं (Arvind Kejriwal In Tihar Jail), उसी जेल की पड़ोसी बैरकों में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना और आतंकी जियाउर रहमान को भी बंद किया गया है। तिहाड़ की जेल नंबर 2 में सजायाफ्ता कैदियों को बंद किया जाता है। मतलब ऐसे कैदी, जिन्हें अदालत ने किसी केस में दोषी करार दिया हो। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को अरेस्ट कर 10 दिन की कस्टडी में रखा था। सोमवार को ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 15 अप्रैल तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।

ऐसी है केजरीवाल की डेली रूटीन

अरविंद केजरीवाल को सुबह 6:30 बजे उठना होगा। ब्रेकफास्ट में चाय और ब्रेड मिलेगा। 10:30 से 11 बजे लंच में एक दाल, एक सब्जी और पांच रोटी या चावल मिलेगा। इसके बाद 3 बजे तक वे अपने सेल में रहेंगे। 3:30 बजे चाय और दो बिस्किट, फिर चार बजे अपने वकील से मिल सकेंगे। इसके बाद 5:30 बजे लंच जैसा डिनर मिलेगा। फिर 7 बजे वापस अपनी सेल में जाएंगे।

जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं

अरविंद केजरीवाल को टीवी देखने की सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें करीब 20 चैनल की सुविधाएं दी गई हैं। वहीं डायबिटीज होने की वजह से 24 घंटे डॉक्टर की सेवा उपलब्ध रहेगी। एक सप्ताह में दो बार परिवार के सदस्यों से मिल सकेंगे। (Arvind Kejriwal In Tihar Jail)

सुबह ध्यान किया और बुक पढ़ी

केजरीवाल ने 2 अप्रैल की सुबह उठकर मेडीटेशन किया। इसके बाद उन्हें चाय और बिस्किट दिए गए। गीता, रामायण और हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड नामक किताबें दी गईं हैं। सुरक्षा के लिहाज से जेल के बाहर इंतजाम किए गए हैं।

इन 6 लोगों से मिल सकेंगे केजरीवाल

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को सीएम रहते हुए एशिया की सबसे बड़ी जेल नंबर दो में रखा गया है। केजरीवाल ने 6 लोगों के नाम जेल प्रशासन को दिए हैं, जो उनसे मिल सकेंगे। इन नामों में उनकी पत्नी, बेटे, बेटी, आप महासचिव संदीप पाठक, उनके निजी सचिव बिभव कुमार शामिल हैं। बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी (ED) ने 21 मार्च को सीएम आवास से अरेस्ट किया गया था। (Arvind Kejriwal In Tihar Jail)

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal in Tihar Jail: सीएम रहते पहली बार तिहाड़ में केजरीवाल, जानिए इससे पहले कितनी बार पहुंचे सलाखों के पीछे…?

केजरीवाल हाई रिस्क वार्ड से दूर

खास बात यह है कि हाई रिस्क वार्ड जेल का एक सेपरेट भाग है, जिसकी एंट्री और एग्जिट अलग है। इस वार्ड में गैंगस्टर और आतंकी बंद हैं। तिहाड़ में कुल 9 जेल हैं, जिसमें 6 नंबर जेल महिलाओं के लिए रिजर्व है। फिलहाल अरविंद केजरीवाल को हाई रिस्क वार्ड में नहीं रखा गया है। उन्हें एक सामान्य एरिया में बने बैरक में बंद किया गया है। उन्हें 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। इसके अलावा जेल नंबर 1 में मनीष सिसोदिया, आप नेत्री के कविता को लेडी जेल नंबर 6 और आरोपी विजय नायर को 4 नंबर की जेल, सत्येंद्र जैन को जेल नंबर 7 में रखा गया है। वहीं आप पार्टी के नेता संजय सिंह को 5 नंबर की जेल में शिफ्ट कर दिया गया था, जिन्हें कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

सीमेंट के चबूतरे पर कटेंगी रातें

अरविंद केजरीवाल की बैरक करीब 14 फीट लंबी और 8 फीट चौंड़ी है, जिसमें टॉयलेट भी बना हुआ है। इसके अलावा इस बैरक में टीवी, सीमेंट का एक तबूतरा है, जिस पर बिछाने के लिए चादर, ओढ़ने के लिए कंबल और तकिया भी है। दो बाल्टी हैं, जिसमें से एक में पीने का पानी और दूसरी नहाने-कपड़े साफ करने के लिए यूज की जाएगी। एक जग भी उपलब्ध होगा। फिलहाल देखना होगा कि 15 अप्रैल के बाद क्या होता है? (Arvind Kejriwal In Tihar Jail)

यह भी पढ़ें: CM Kejriwal तिहाड़ से क्या-क्या काम कर सकते ? जानिए जेल मैनुअल, पढ़ने को मांगी ये तीन किताबें

Tags :
aam admi partyAAPArvind Kejriwalarvind kejriwal arrestedArvind kejriwal EDArvind Kejriwal in Tihar Jailarvind kejriwal latest newsARVIND KEJRIWAL NEWSBIG BREAKING NEWSCM Kejriwal in Tihar JailEDk kavitakejriwal in tihar jailkejriwal tihar jailLatest NewsNATIONAL NEWSOTT IndiaOtt India National Newssanjay singhsatyendra jainTihar Jailvijay nair

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article