नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम केजरीवाल की रिमांड बढ़ी, एक अप्रैल को होगी अब अगली पेशी

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरूवार को सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की रिमांड अवधि बढ़ा दी है। मिली जानकारी...
04:12 PM Mar 28, 2024 IST | surya soni
CM Arvind Kejriwal in Court

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरूवार को सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की रिमांड अवधि बढ़ा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अब सीएम केजरीवाल की अगली पेशी एक अप्रैल को होगी। बता दें 22 मार्च को ED को 6 दिन की रिमांड मिली थी। उस समय कोर्ट ने से ED ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी। फिलहाल कोर्ट ने रिमांड बढ़ाने को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

सुनीता केजरीवाल ने लगाया ये आरोप:

बता दें पिछले छह दिन से ED की रिमांड पर चल रहे दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को गुरूवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां पर सीएम केजरीवाल को राहत नहीं मिली और उनको एक अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया। दूसरी तरफ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, "अरविंद को हिरासत में परेशान किया जा रहा है। ये तानाशाही नहीं चलेगी और जनता इसका जवाब देगी।"

ईडी ने कोर्ट में कहीं ये बात:

बता दें सीएम केजरीवाल पिछले कई दिनों से ED की रिमांड पर चल रहे हैं। 22 मार्च को सीएम केजरीवाल को कोर्ट ने 6 दिन के लिए ED की रिमांड भेजा था। जिसके बाद छह दिन बाद यानी आज उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद आज फिर कोर्ट ने रिमांड बढ़ाने पर फैसला सुरक्षित रखा है। ईडी ने कोर्ट में बताया कि अरविंद केजरीवाल ने अब तक मोबाइल का पासवर्ड नहीं दिया। जिसके कारण पूरा परीक्षण नहीं हो पाया हैं।

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन, देश की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान

Tags :
Arvind Kejriwal ArrestArvind Kejriwal Arrest Live UpdatesArvind kejriwal arrest protestArvind Kejriwal ED CaseArvind Kejriwal LIVE NewsARVIND KEJRIWAL NEWSDelhi courtDelhi news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article