नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

AR Rahman Divorce: ए आर रहमान का 29 साल पुराना रिश्ता टूटा, पत्नी सायरा ने किया अलग होने का ऐलान

रहमान की पत्नी सायरा बानो ने 29 साल बाद अपने पति से अलग होने का फैसला लिया है। सायरा ने कहा ये कठिन फैसला तनाव और कठिनाइयों के बाद लिया है।
10:52 PM Nov 19, 2024 IST | Girijansh Gopalan
ए आर रहमान

आज एआर रहमान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पूरी दुनिया इस नाम को जानती है। लेकिन अब फेमस म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान का 29 साल पुराना रिश्ता टूटने जा रहा है। जी हां, उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपने पति से अलग होने की घोषणा की है।

पत्नी ने की अलग होने की घोषणा

बता दें कि ए.आर. रहमान की पत्नी सायरा बानो ने अपने पति से अलग होने की घोषणा की है। सायरा बानो ने मंगलवार रात को प्रेस को एक बयान जारी करके पुष्टि कि है कि वह ए आर रहमान से अलग हो रही हैं। बता दें कि यह जोड़ा 29 साल से शादीशुदा था। इंडिया टुडे को दिए गए बयान में कहा गया है कि शादी के कई सालों बाद सायरा ने अपने पति ए.आर. रहमान से अलग होने का कठिन फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में काफी इमोशनल तनाव के बाद आया है। एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद कपल ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है, जिसे कोई भी इस समय पाटने में सक्षम नहीं है।

29 साल पुराना रिश्ता टूटा

सायरा ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने यह फैसला दर्द और पीड़ा के कारण लिया है। सायरा इस कठिन समय में जनता से प्राइवेसी और समझदारी का आग्र करती हैं, क्योंकि वह अपने जीवन के इस कठिन दौर से गुजर रही हैं। एआर रहमान ने 1995 में सायरा से शादी की थी। बता दें कि दोनों की शादी अरेंज मैरिज थी। वहीं सिमी ग्रेवाल के साथ उनके चैट शो में बातचीत में रहमान ने खुलासा किया था कि उनकी मां ने उनकी शादी तय की थी। उन्होंने कबूल किया कि उनके पास दुल्हन खोजने के लिए समय नहीं था, इसलिए उन्होंने अरेंज मैरिज का ऑप्शन चुना था। उन्होंने कहा था कि मैं बॉम्बे में फिल्में कर रहा था, इसलिए मैं उसमें बहुत व्यस्त था। लेकिन मुझे पता था कि मेरे लिए शादी करने का यही सही समय है। मैं 29 साल का था और मैंने अपनी मां से कहा-'मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ो'।

रहमान और सायरा के तीन बच्चे

बता दें कि एआर रहमान और सायरा के तीन बच्चे हैं। कपल की दो बेटियां, खतीजा और रहीमा और एक बेटा है, जिसका नाम अमीन रहमान है।

Tags :
AR Rahman and Saira Banu divorce reasonAR Rahman divorceAR Rahman marriage endsAR Rahman newsAR Rahman personal lifeAR Rahman separationAR Rahman splits with wifeAR Rahman wifeAR Rahman wife nameAR Rahman wife Saira BanuHow long were AR Rahman and Saira Banu marriedSaira Banu AR RahmanSaira Banu divorceएआर रहमान डिवोर्सएआर रहमान तलाकएआर रहमान पत्नीसायरा बानो एआर रहमानसायरा बानो तलाक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article