एनाकोंडा की जकड़ में फंसा मगरमच्छ, फूलने लगीं सांसें., सामने आया जंगल का सबसे क्रूर वीडियो
जंगल में कोई न्याय नहीं होता। वहां कानून है—जिसकी ताकत, उसकी हुकूमत। न वहां अदालत है, न रहम की अपील, बस शिकारी हैं और उनके भूखे जबड़े। शिकार करना वहां की ज़रूरत नहीं, ज़िंदा रहने का नियम है। मगर जब शिकार करने वाले ही आपस में भिड़ जाएं, तो नजारा ऐसा बनता है जिसे देखना आसान नहीं होता।
इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जंगल की क्रूरता को फिर से सामने रख रहा है। ये वीडियो Instagram पर वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ और एनाकोंडा जैसे दो बड़े शिकारी आमने-सामने आ जाते हैं। और ये भिड़ंत कुछ ऐसी होती है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।
पानी का बादशाह मगरमच्छ, ज़मीन पर रेंगता कहर एनाकोंडा
अगर कोई आपसे कहे कि पानी में सबसे ख़तरनाक शिकारी कौन है, तो पहला नाम दिमाग में आता है – मगरमच्छ। उस जानवर का जबड़ा इतना ताकतवर होता है कि एक बार में हड्डियों को चूर-चूर कर देता है। लेकिन इस कहानी में मगरमच्छ अकेला नहीं है। इस बार उसके सामने खड़ा है – एनाकोंडा। दुनिया के सबसे भारी-भरकम और ताकतवर सांपों में शुमार। जिसका शरीर लंबा नहीं, बल्कि टैंक की तरह मोटा होता है। जो अपने शिकार को काटता नहीं, बल्कि जकड़ कर दम घोंट देता है।
एक वीडियो ने सब बदल दिया
Instagram पर @zarnab.lashaari नाम के यूज़र ने जो वीडियो डाला है, वो जंगल की हकीकत को खोलकर रख देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एनाकोंडा ने एक मगरमच्छ को पूरी तरह अपनी जकड़ में ले रखा है। एनाकोंडा का शरीर पूरी तरह से मगरमच्छ के चारों ओर लिपटा हुआ है। और वह धीरे-धीरे उसकी हर सांस को कमजोर करता जा रहा है। वो नजारा ऐसा है कि रुक कर देखने का मन करेगा लेकिन देखना आसान नहीं। क्योंकि जहां मगरमच्छ जैसे जानवर को आप बचपन से खतरनाक समझते आए हों, वहीं उसका इस तरह से लाचार दिखना डराने लगता है।
सांस लेता मगरमच्छ, कसता जाता एनाकोंडा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे-जैसे मगरमच्छ सांस लेने की कोशिश करता है, एनाकोंडा अपनी पकड़ और मजबूत करता जाता है। एनाकोंडा ने पूरे शरीर से मगरमच्छ को लपेट रखा है। सिर्फ उसकी पूंछ ही बाहर नजर आ रही है। बाकी शरीर एनाकोंडा की मांसपेशियों के भीतर दब चुका है।
मगरमच्छ भागने की कोशिश करता है। झटके मारता है। लेकिन एनाकोंडा उसे एक इंच भी हिलने नहीं देता। यही वो पल है, जब जंगल का क्रूर चेहरा दिखता है – जहां न कोई दया है, न कोई माफी।
View this post on Instagram
जंगल का नियम – या तो खा जाओ, या खा लिए जाओ
जंगल में जिंदा रहने का कोई आसान तरीका नहीं होता। यहां शिकारी भी कभी-कभी शिकार बन जाते हैं। और यही हुआ इस वीडियो में। मगरमच्छ जो आमतौर पर पानी के राजा होते हैं, वो यहां खुद जिंदगी और मौत की लड़ाई में फंसे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में आप साफ समझ सकते हैं कि जंगल की दुनिया कितनी बेरहम है। जहां एक चूक जान ले सकती है। जहां ताकतवर का ही राज चलता है। और जो कमजोर पड़ गया, वो इतिहास बन जाता है।
लोग देख रहे हैं बार-बार, कर रहे हैं कमेंट्स
Instagram पर पोस्ट हुए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं। यूज़र्स इसे सबसे खतरनाक वीडियो बता रहे हैं। कई लोग इसे देख कर हैरान हैं कि आखिर मगरमच्छ भी कभी किसी के आगे हार सकता है।
कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने लिखा – “पहली बार किसी को मगरमच्छ के लिए डर महसूस हुआ।”
एक यूज़र ने लिखा – “जंगल में कोई दोस्त नहीं होता। यहां हर कोई मौत का सौदागर है।”
ऐसी भिड़ंतें पहले भी सामने आई हैं
यह पहली बार नहीं है जब मगरमच्छ और एनाकोंडा की भिड़ंत वायरल हुई है। पहले भी अमेज़न जंगलों से ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं। लेकिन जो चीज इस वीडियो को खास बनाती है, वो है इसकी क्लोज़ अप क्वालिटी और लाइव एक्शन जैसा विजुअल। ऐसा लगता है मानो कैमरा ठीक उसी पल मौजूद था, जब मौत ने मगरमच्छ को छू लिया था।
क्या एनाकोंडा ने मार ही दिया मगरमच्छ को?
वीडियो का एंड क्या हुआ, ये स्पष्ट नहीं है। मगरमच्छ अंत में छटपटाते हुए भागने की कोशिश करता दिखता है। लेकिन एनाकोंडा की पकड़ किसी लोहे की जंजीर से कम नहीं है। वीडियो यहीं खत्म हो जाता है, लेकिन सवाल बाकी रह जाता है – क्या मगरमच्छ जिंदा बचा? इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाता, लेकिन जो मिला वो ये कि जंगल में कोई सुपरपावर नहीं होता। जो पल भर के लिए कमजोर पड़ गया, वो खत्म हो जाता है।
जानवरों की दुनिया – खूबसूरत पर जानलेवा
आपने कभी-कभी नेशनल जियोग्राफिक या डिस्कवरी चैनल पर ऐसे नजारे देखे होंगे। लेकिन ये वीडियो उस सब से भी कहीं ज्यादा रियल और खतरनाक है। क्योंकि यहां कैमरा किसी टीम ने नहीं, बल्कि मौके पर मौजूद किसी इंसान ने चलाया है। और ये सब देखकर एक बात तो तय है – जानवरों की दुनिया जितनी खूबसूरत लगती है, वो उतनी ही खतरनाक भी है। वहां हर रोज जंग है। हर सांस एक लड़ाई है। और हर कदम मौत के करीब ले जा सकता है।
ये भी पढ़ें:खतरनाक कोबरा के सामने शख्स ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
.