• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Amit Shah in Bhilwara: गृहमंत्री अमित शाह ने गांधी परिवार को घेरा, कहा - उनके लिए परिवार पहले, मोदी के लिए देश पहले

Amit Shah in Bhilwara: भीलवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री ने भीलवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि कांग्रेस के लिए परिवार सर्वोपरि है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश ही सबसे...
featured-img

Amit Shah in Bhilwara: भीलवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री ने भीलवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि कांग्रेस के लिए परिवार सर्वोपरि है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश ही सबसे पहले है और देश हित ही सर्वोपरि है। शाह यहां भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे।

हर तीन माह में विदेश जाते है राहुल बाबा

शाह ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा हर तीन माह में विदेश जाते हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का एजेंडा है कि बेटे को पीएम बनाओ और मोदी जी का एजेंडा है भारत को महान बनाओ। सभा के दौरान शाह ने सभा में आ रहे कार्यकर्ताओं को रोकने पर पुलिसकर्मियों को लताड़ा और कार्यकर्ताओं को आने देने के निर्देश दिए।

कश्मीर से राजस्थान का गहरा नाता

शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कहते है कि राजस्थान वालों का कश्मीर से क्या नाता। खड़गे को ये नहीं पता कि वहां देश की सेवा में तैनात सैनिकों में कितने राजस्थान के हैं। कितने ही राजस्थानी वीरों ने कश्मीर में बलिदान दिया है और कितनी माताओं ने बेटों को कुर्बान किया है ।

70 साल तक धारा 370 को सहेजे रखा

अमित शाह ने धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि 70 साल से कांग्रेस ने इस धारा को सहेज कर रखा। लेकिन मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर ही दम लिया। मोदी ने 370 हटाकर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का हिस्सा बना दिया।

यह भी पढ़ें : Pm Modi Rally Damoh: माँ के साथ बनी तस्वीर देख मंच से बोले मोदी, जानिए क्या कहा बनाने वाले ने…

राजस्थान में सभी सीटों पर होगी जीत

गृह मंत्री शाह राजस्थान की सभी सीटों पर भाजपा की जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में तो गहलोत का बेटा भी बड़े मार्जिन से चुनाव हार रहा है। वहीं कल वोट पड़े वो 12 की 12 सीटें और बाकी की 13 सीटों को मिलाकर 25 की 25 सीटें राजस्थान में भाजपा की झोली में ही जाएगी।

यह भी पढ़ें :  Kota Education News : महिला प्रिंसिपल को चांटा मारने दौड़ा पीटीआई सस्पेंड, थाने में भी एफआईआर

भगवा पगड़ी में नजर आई महिला शक्ति

गृह मंत्री की सभा में भगवा पगड़ी बांधकर आई महिला शक्ति आकर्षण का केंद्र रही। महिलाओं ने सभा के दौरान जय श्री राम का जयघोष भी किया और भाजपा को जिताने के लिए जमकर प्रचार में जुटने की बात कही। सभा को मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज