अमित शाह ने सभी सीएम को दिए निर्देश, ‘पाकिस्तानियों को ढूंढ-ढूंढ कर बाहर निकालें...’
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सीधी बात की और स्पष्ट निर्देश दिए – देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को खोज-खोजकर बाहर निकाला जाए। यह पहली बार है जब हमले के बाद खुद गृहमंत्री ने इतने सख्त निर्देश जारी किए हैं और राज्यों को साफ कर दिया है कि कोई भी अवैध पाकिस्तानी नागरिक भारत में नहीं बचना चाहिए।
वीजा होंगे रद्द, अवैध पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान शुरू
सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक में पहले ही यह निर्णय लिया जा चुका था कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जाएंगे। अब अमित शाह ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों को जिम्मेदारी सौंपी है कि उनके राज्य की सीमाओं में मौजूद हर पाकिस्तानी नागरिक की पहचान की जाए और उन्हें देश से बाहर निकाला जाए। यह निर्देश केवल लीगल पाकिस्तानी नागरिकों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उन लोगों पर भी लागू होंगे जो फर्जी दस्तावेजों या अवैध तरीके से भारत में रह रहे हैं।
सेना प्रमुख कश्मीर में, रणनीति तय करने में जुटी एजेंसियां
जहां एक ओर गृह मंत्रालय देश भर में पाक नागरिकों की पहचान और निकासी पर फोकस कर रहा है, वहीं थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी इस समय कश्मीर के दौरे पर हैं। उन्होंने जांच एजेंसियों और सुरक्षा बलों से महत्वपूर्ण इनपुट लिए हैं और अब इस आधार पर एक व्यापक रणनीति बनाई जा रही है। इन सारी तैयारियों से साफ हो रहा है कि सरकार किसी बड़े ऑपरेशन की तैयारी में है, और आने वाले दिनों में आतंकवाद पर करारा प्रहार हो सकता है।
PM मोदी का साफ संदेश – आतंकियों को मिटा देंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर बेहद सख्त प्रतिक्रिया दी है। बिहार के मधुबनी में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा –“ये हमला केवल पर्यटकों पर नहीं था, ये भारत की आत्मा पर हमला था। इसका जवाब ऐसा होगा जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।” पीएम मोदी ने कहा कि “हम आतंकियों को पहचानकर, उनकी बचे-खुचे ठिकानों को भी मिटा देंगे। भारत अब आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेगा।” उन्होंने अंग्रेजी में भी एक कड़ा संदेश दुनिया को देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा बल्कि इसे कुचल कर रख देगा।
अब क्या होगा आगे?
सभी राज्यों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान अभियान शुरू हो चुका है। फ्लैग मीटिंग्स के जरिए सुरक्षा एजेंसियां सीमाओं पर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर बड़ी कार्रवाई की रूपरेखा तय कर रही हैं। सेना और खुफिया एजेंसियों को फ्री हैंड मिल चुका है।
यह भी पढ़ें:
Pahalgam Attack News: जनरल आसिम मुनीर ने करवाया पहलगाम हमला, इस पाकिस्तानी ने खोल दी सारी पोल!
Pahalgam Attack: "पहलगाम हमले के आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी...." बिहार में क्या बोले PM मोदी?
.