Immigration Bill: इमिग्रेशन बिल पर चर्चा के दौरान भड़के अमित शाह, कहा - यह देश कोई धर्मशाला नहीं कि जब चाहे आकर बस जाएं!
Immigration Bill: नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार उन लोगों का वेलकम करने के लिए रेडी है, जो सैलानी के तौर पर या शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और व्यवसाय के लिए भारत आना चाहते हैं। लेकिन, उन्होंने जोर देकर कहा कि जो लोग देश के लिए खतरा हैं, उनसे गंभीरता से निपटा जाएगा। लोकसभा में आव्रजन और विदेशी विधेयक, 2025 पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी शाह ने की।
देश कोई धर्मशाला नहीं है
सदन में अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ उन लोगों को देश में आने से रोकेगी जिनके आने के इरादे दुर्भावनापूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि देश कोई धर्मशाला नहीं है। जो लोग देश के लिए खतरा हैं, उन्हें भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अगर कोई देश के विकास में योगदान के लिए यहां आता है, तो उसका हमेशा स्वागत है। अमित शाह ने कहा कि प्रस्तावित कानून देश की सुरक्षा को मजबूत करेगा। अर्थव्यवस्था और व्यापार को बढ़ावा देगा। साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों को प्रोत्साहित करेगा। शाह ने खुली वार्निंग दी कि अगर भारत में अवैध घुसपैठियों और किसी ने अशांति फैलाई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टीएमसी पर बोला हमला
अमित शाह ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर अवैध घुसपैठ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर 450 किलोमीटर की बाड़ लगाने का काम लंबित है, क्योंकि पश्चिम बंगाल की सरकार ने इसके लिए जमीन नहीं दी है। जब भी बाड़ लगान की प्रक्रिया होती है तो टीएमसी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी और धार्मिक नारे लगाने लगते हैं। यह काम अभी तक नहीं हो सका क्योंकि, वहाँ कि सरकार घुसपैठियों पर मेहरबान है।
हम बंगाल में सरकार बनाएंगे
गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार को 11 पत्र लिखने और इस मुद्दे पर राज्य के अधिकारियों के साथ 7 दौर की बातचीत करने के बावजूद बाड़ लगाने का काम लंबित है। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध माइग्रेशन सिर्फ उसी एरिया में हो रहा है। शाह ने कहा कि हम अगले साल बंगाल में सरकार बनाएंगे और बचे एरिया में बाड़ लगाई जाएगी। अमित शाह के आरोपों पर टीएमसी नेता सौगत रॉय ने पलटवार करते हुए कहा कि हम किसी भी अवैध प्रवासी को भारत में एंट्री नहीं करा रहे। केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल की छवि को धूमिल कर रही है। बीजेपी की नजर बंगाल चुनाव पर है, लेकिन वे हारेंगे।
कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के देश भर के मेंबर 8 और 9 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचने वाले हैं। अधिवेशन को खास बनाने के लिए पार्टी ने खास तैयारियां की है। इस अधिवेशन को लेकर हिंद फर्स्ट की टीम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन ऐतिहासिक होने वाला है। कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा आइए विस्तार से जानते हैं।
64 साल बाद गुजरात की धरती पर कांग्रेस का अधिवेशन
64 साल बाद गुजरात की धरती पर कांग्रेस का अधिवेशन हो रहा है। इस अधिवेशन में सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संबोधन होगा। इस अधिवेशन में पार्टी के तमाम नेता इस अधिवेशन में शिरकत करने वाले हैं। हिंद फर्स्ट से खास बातचीत में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर लोग उत्साहित रहते हैं, क्योंकि कांग्रेस का अधिवेशन आज से नहीं बल्कि कई सालों से चला रहा है। कांग्रेस का अधिवेशन देश के दिशा और दशा तय करता है।"
https://x.com/Pawankhera/status/1904870371955986738?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1904870371955986738|twgr^d88c9a404fc14b0a676976276bf62fbbf0bb16c1|twcon^s1_c10&ref_url=https://www.hindfirst.in/news/congress-leader-pawan-khera-exclusive-interview-over-congress-convention-in-ahmedabad/77358/
कांग्रेस की जननी रही है गुजरात- पवन खेड़ा
इसके साथ ही पवन खेड़ा ने कहा, " गुजरात तो कांग्रेस की जननी रही है। साबरमती के संत पहली बार कांग्रेस के मंच से पहली बार अध्यक्ष बने थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट्स कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर शामिल होंगे। पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी और दूसरे दिन (Congress convention in Ahmedabad) अधिवेशन होगा।"
...तो इसलिए गुजरात में कांग्रेस अधिवेशन का आयोजन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया आखिर अधिवेशन के लिए गुजरात को क्यों चुना गया। उन्होंने कहा, "यह अधिवेशन हम बेंगलुरु, शिमला, रांची, जम्मू कश्मीर, दिल्ली और अन्य जगहों पर भी कर सकते थे, लेकिन हमने गुजरात ही क्यों चुना? गुजरात चुनने के पीछे कुछ खास उद्देश्य ही रहा होगा। गुजरात में बीजेपी को टक्कर को टक्कर देना है तो कुछ खास करना होगा। 2017 में हमने बीजेपी को टक्कर दिया है और कांग्रेस की आदत रही है चलेंगे को स्वीकार करने की। आने वाले समय में बदलाव होगा, क्योंकि बदला सृष्टि का नियम है।"
कांग्रेस के अधिवेशन का राजनीति पर दूरगामी प्रभाव- पवन खेड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा, "कांग्रेस के अधिवेशन (Congress Leader Pawan Khera) देश की राजनीति पर बहुत दूरगामी प्रभाव डालते हैं या अधिवेशन भी लगभग बहुत ही निर्णायक होगा। हम दृढ़ संकल्प के साथ गुजरात का चुनाव लड़कर दिखाएंगे। यह चुनौती हमने स्वीकार की है। आने वाले समय में इस अधिवेशन का देश की राजनीति में असर दिखेगा।"
यह भी पढ़ें: Kerla HIV Positive: एक ही सुई के उपयोग से 10 लोग HIV संक्रमित, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें:निखिल कामथ ने मांगी Perplexity AI में इंटर्नशिप, अरबपति होकर भी सीखने की भूख!