नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

American Trade War: अमेरिकी ट्रेड वॉर से भारत को नहीं होगा कोई नुकसान, महंगाई और रोजगार पर नहीं पड़ेगा कोई असर

American Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनियाभर के अधिकांश देशों पर भारी टैरिफ लगाना स्टार्ट कर दिया है। इसके जवाब में अन्य देशों ने भी अमेरिकी सामान पर शुल्क बढ़ाने की घोषणा कर दी। हालांकि, भारत...
03:31 PM Apr 06, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

American Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनियाभर के अधिकांश देशों पर भारी टैरिफ लगाना स्टार्ट कर दिया है। इसके जवाब में अन्य देशों ने भी अमेरिकी सामान पर शुल्क बढ़ाने की घोषणा कर दी। हालांकि, भारत ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस बीच अर्थशास्त्रियों ने कहा है कि अमेरिका द्वारा शुल्क बढ़ाने से भारत में महंगाई बढ़ने और रोजगार जाने का जोखिम नहीं है। यह उन देशों को ज्यादा प्रभावित कर सकता है जो मुख्य रूप से सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) के दर्जे के तहत अमेरिका के साथ व्यापार करते रहे हैं। भारत के पास अधिक प्रतिस्पर्धी मूल्य पर वैश्विक बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का अवसर है। इसका कारण बांग्लादेश, श्रीलंका और वियतनाम जैसे देशों के मुकाबले भारत पर लगाए गए शुल्क का कम होना है।

इन देशों को हो सकती है परेशानी

एक्सपर्ट के अनुसार, भारत का अमेरिका को कुल निर्यात 75.9 अरब डॉलर का है। इसमें से फार्मास्युटिकल (आठ अरब डॉलर), कपड़ा (9.3 अरब डॉलर) और इलेक्ट्रॉनिक्स (10 अरब डॉलर) जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्थिर मांग बनी रहेगी। चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्य बात यह है कि अमेरिका को निर्यात करने वाले क्षेत्रों में औषधि क्षेत्र अहम है और इसे छूट की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा, भारत पर 26 प्रतिशत शुल्क लगाया गया, जिससे बांग्लादेश (37 प्रतिशत जवाबी शुल्क), श्रीलंका (44 प्रतिशत) और वियतनाम (46 प्रतिशत) जैसे प्रतिस्पर्धी देशों के मुकाबले तुलनात्मक रूप से शुल्क लाभ प्राप्त है। इसलिए भारत के पास अधिक प्रतिस्पर्धी मूल्य पर अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार करने का मौका है।

यह है अर्थशास्त्री का कहना

जाने-माने अर्थशास्त्री और मद्रास स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स के निदेशक प्रो.एन आर भानुमूर्ति ने कहा कि चीजें अभी भी विकसित हो रही हैं और देखना होगा कि क्या कोई देश भी जवाबी शुल्क लगाएगा। चीन ने इस दिशा में कदम उठाया है और कनाडा ने कुछ समय पहले जवाबी शुल्क लगाया। इस लिहाज से इस समय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों का आकलन करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यह तय है कि अल्पावधि में अमेरिका में मुद्रास्फीति बढ़ेगी। कुछ लोग अमेरिका में मंदी की भविष्यवाणी कर रहे हैं। फेडरल रिजर्व ने पहले ही कहा है कि मुद्रास्फीति बढ़ सकती है और उन्हें 2024 के अंत में शुरू की गई उदार मौद्रिक नीति के रुख छोड़ना पड़ सकता है। लेकिन, वैश्विक वृद्धि और मुद्रास्फीति पर इसका कितना असर होगा, यह देखने के लिए हमें इंतजार करना होगा।

लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में भारत

एक अन्य सवाल के जवाब में आरबीआई निदेशक मंडल के सदस्य की भी जिम्मेदारी संभाल रहे चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘भारत नौकरी खोने के बजाय बदलते व्यापार परिदृश्य से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। भारतीय प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के बाद, एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की घोषणा की गई, जो व्यापार नीतियों को सुव्यवस्थित करेगा और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देगा। इसके अतिरिक्त, भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) में अमेरिकी भागीदारी भारत के लिए नए मौके बनाती है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘रोजगार, घरेलू मांग और निर्यात दोनों का प्रतिफल है। प्रतिस्पर्धी देशों की तुलना में शुल्क वृद्धि कम है। ऐसे में भारत में लोगों की नौकरियां जाने की आशंका नहीं है। इसके बजाय, भारत इन उद्योगों में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल कर सकता है।’’

यह भी पढ़ें: 14 मुस्लिम पंचों के बीच हिंदू महिला बनी सरपंच, नूंह जिले के मुस्लिम बहुल गांव ने रची मिसाल

यह भी पढ़ें: ऑफिस या जेलखाना? प्राइवेट कंपनी ने टारगेट फेल होने पर कर्मचारियों को जंजीर से ‘कुत्तों’ की तरह बांधा, VIDEO देख कांप जाएगी रूह

Tags :
American Trade Waraustralia reaction on trump tarrifBusiness NewsChinachina reaction on trump tarrifchina tarrifChina tarrif on americachina tarrif on us goodsDonald TrumpDonald trump tariff warDonald Trump tariffsdonald trump trade warGDP impact of tariffsglobal trade warindia reaction on trump tarrifIndia tariff ratesjim Cramer black monday"jim Cramer market crash predictionreciprocal tariffstrump retaliatory tariffstrump tarriftrump tarrif impact on worldtrump tarrif on chinatrump tarrif on indiaUS Trade Policyअमेरिकी ट्रेड वॉरभारत में महंगाई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article