नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चार पीढ़ियों के साथ महाकुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

मुकेश अंबानी और उनका परिवार महाकुंभ में चार पीढ़ियों के साथ पहुंचे। इस खास मौके पर अंबानी परिवार ने गंगा में पवित्र डुबकी लगाई और आस्था की इस यात्रा का हिस्सा बने।
09:19 PM Feb 11, 2025 IST | Girijansh Gopalan
अंबानी परिवार ने लगाई महाकुंभ में डुबकी।

प्रयागराज में इस समय महाकुंभ का आयोजन धूमधाम से हो रहा है, जहां लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसी बीच, देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में पहुंचे। खास बात यह है कि इस अवसर पर अंबानी परिवार की चार पीढ़ियां एक साथ इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनीं। मुकेश अंबानी के साथ उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी, उनके बेटे अनंत और आकाश अंबानी, बहुएं श्लोका और राधिका, पोते-पोती पृथ्वी और वेदा, बहनें दीप्ती सालगांवकर और नीना कोठारी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, मुकेश अंबानी की सास पूनमबेन दलाल और भाभी ममथाबेन भी संगम में स्नान करने के लिए उनके साथ थीं।

अंबानी परिवार का संगम में स्नान

मुकेश अंबानी के परिवार के सभी सदस्य संगम में एक साथ डुबकी लगाने पहुंचे। यह दृश्य वाकई यादगार था, जब चार पीढ़ियां एक साथ मिलकर पवित्र गंगा-यमुना-सारस्वती के संगम में स्नान कर रही थीं। मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्य इस मौके पर श्रद्धा से भरे हुए नजर आए। यह परिवार महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज के अरैल घाट पहुंचा था, जहां उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। अंबानी परिवार का इस धार्मिक यात्रा में भाग लेना यह भी साबित करता है कि वे न केवल आर्थिक रूप से बड़े हैं, बल्कि अपनी धार्मिक आस्था और संस्कृति के प्रति भी गहरी श्रद्धा रखते हैं।

रिलायंस का 'तीर्थ यात्री सेवा' पहल

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए अपनी विशेष सेवा 'तीर्थ यात्री सेवा' शुरू की है। इसके तहत श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन (अन्न सेवा), स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षित परिवहन और बेहतर कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने जीवन रक्षक जैकेट्स और सुरक्षित जल मार्गों की व्यवस्था भी की है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पवित्र स्नान कर सकें।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। अब तक त्रिवेणी संगम में करीब 45 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। यह आंकड़ा पहले किए गए अनुमान से कहीं ज्यादा है, क्योंकि पहले यह अनुमान था कि महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु शामिल होंगे। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ था और यह 26 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान देशभर से लाखों लोग पवित्र स्नान करने और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रयागराज पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में शामिल होने पहुंचा अंबानी परिवार, मुकेश अंबानी के साथ नज़र आए दोनों बेटे

Tags :
akash ambaniAnant AmbaniHoly DipKokilaben AmbaniKumbh MelaMahakumbh 2025mukesh ambaniPrayagrajReliance IndustriesShloka MehtaTeerth Yatri SevaTriveni Sangamअनंत अंबानीआकाश अंबानीकुंभ मेलाकोकिलाबेन अंबानीतीर्थ यात्री सेवात्रिवेणी संगमप्रयागराजमहाकुंभ 2025मुकेश अंबानीरिलायंस इंडस्ट्रीजश्लोका मेहता

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article