नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Amanatullah Khan: वक्फ विधेयक के खिलाफ SC में दायर की गई याचिका, पढ़े पूरी खबर

Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ विधेयक के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया।
05:48 PM Apr 05, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Amanatullah Khan: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया लेकिन अभी भी सियासत में घमासान मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ विधेयक के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया।

वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

खान ने अपनी याचिका में अनुरोध किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को ‘‘असंवैधानिक और संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 21, 25, 26, 29, 30 और 300-ए का उल्लंघन करने वाला’’ घोषित किया जाए। उन्होंने कोर्ट में याचिका में दलील दी कि इसे रद्द करने का निर्देश दिया जाए।’’ खान ने अपनी याचिका में कहा कि यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 21, 25, 26, 29, 30 और 300-ए के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।

कही यह बात

जानकारी के अनुसार अमानतुल्लाह खान ने यह याचिका दी कि यह बिल मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता को कमतर करता है। यह मनमाने ढंग से कार्यकारी हस्तक्षेप को सक्षम बनाता है और अपने धार्मिक तथा धर्मार्थ संस्थानों का प्रबंधन करने के अल्पसंख्यक अधिकारों को कमजोर करता है। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 की वैधता को चुनौती दी थी और कहा था कि यह संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है। अब देखना होगा कि आगे इस मामले पर क्या कार्रवाई होती है।

यह भी पढ़ें: UP: आयकर विभाग ने ऐसा क्या किया ? मथुरा के किसान के घर मच गया हड़कंप

यह भी पढ़ें: AIMWPLB की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने कहा, 'वक्फ बोर्ड ने ईमानदारी से नहीं किया काम'

Tags :
Aam aadmi partyAAPAmanatullah Khanamanatullah khan challenge waqf billAmanatullah Khan plea on waqf amendment bill 2025Asaduddin Owaisibreaking newsLatest Newsowaisi plea on waqf amendment billSupreme CourtTrending NewsWaqf Amendment BillWaqf Amendment Bill 2024Waqf Amendment Bill 2025Waqf BillWaqf Bill 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article