नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सास-दामाद की 'लव स्टोरी' में आया ट्विस्ट, अलीगढ़ पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से किया गिरफ्तार

सास और दामाद 6 अप्रैल को अचानक गायब हो गए थे, जिसके बाद सपना के पति जितेंद्र ने मडराक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जितेंद्र ने सपना पर ₹3.5 लाख कैश और शादी के लिए रखे गए गहने लेकर भागने का भी आरोप लगाया था।
05:33 PM Apr 16, 2025 IST | Sunil Sharma

अलीगढ़ के बहुचर्चित सास-दामाद केस में एक नया मोड़ आ गया है। करीब दस दिनों से फरार चल रहे सपना देवी और उनके होने वाले दामाद राहुल को आखिरकार पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से धर दबोचा है। इन दोनों की तलाश में पुलिस कई दिनों से लगी हुई थी, और अब ये प्रेमी जोड़ा वापस अलीगढ़ लाया जा चुका है।

कैसे शुरू हुआ मामला?

मामला मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव का है, जहां रहने वाली सपना देवी ने अपनी बेटी की शादी राहुल से तय की थी। लेकिन शादी से ठीक 9 दिन पहले सपना ही अपने दामाद के साथ फरार हो गई। राहुल मूल रूप से दादों थाना क्षेत्र के मछरिया नगला गांव का निवासी है। 6 अप्रैल को दोनों अचानक गायब हो गए थे, जिसके बाद सपना के पति जितेंद्र ने मडराक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जितेंद्र ने सपना पर ₹3.5 लाख कैश और शादी के लिए रखे गए गहने लेकर भागने का भी आरोप लगाया था।

नेपाल बॉर्डर पर हिरासत में लिया गया

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने तकनीकी सहायता से दोनों की लोकेशन ट्रैक की और उन्हें बिहार-नेपाल सीमा के पास से हिरासत में ले लिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस की दबिश की जानकारी लगने के बाद दोनों ने खुद ही थाने में सरेंडर कर दिया। हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और दावा किया है कि दोनों को नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया है।

पति से परेशान होकर उठाया ये कदम, राहुल ने बताई यह बात

पूछताछ में सपना देवी ने बताया कि उसके पति जितेंद्र शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था और उस पर गलत आरोप लगाता था। सपना ने कहा कि जब हालात बर्दाश्त से बाहर हो गए, तब उसने राहुल को सब कुछ बताया और फिर दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। सपना का कहना है कि वह अब मडराक थाने नहीं जाना चाहती और दादों थाने से ही मदद की उम्मीद रखती है।

परिवारों के विरोध के बावजूद दोनों अड़े हैं साथ रहने पर

राहुल का कहना है कि वे लोग 8 अप्रैल को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे थे और वहीं एक होटल में ठहरकर काम की तलाश कर रहे थे। उन्होंने यह भी साफ किया कि न तो उन्होंने कोई गहने लिए हैं, और न ही कोई कैश। दोनों ने इस बारे में लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। हालांकि अब दोनों के परिवार वाले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन सपना और राहुल अपने फैसले पर अडिग हैं। दोनों साथ रहने की जिद पर कायम हैं और किसी भी सूरत में अलग होने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:

Aligarh: कमर में ताबीज... और सास के प्यार में अंधा हो गया दामाद ! सास-दामाद लव स्टोरी में क्या खुलासा?

Aligarh: "20 साल साथ रह लिए ना, अब इसे भूल जाओ" ससुर से क्या बोला सास के साथ भागा दामाद?

इस मशहूर वकील ने जन्मदिन पर लिया बड़ा फैसला, अजनबियों में बांटेंगे साढ़े 8 करोड़ रुपये!

Tags :
aligarh couple love storyAligarh Love Storyaligarh mother in law son in low love storyAligarh NewsSaas Damad Love Story Aligarhअलीगढ़ की अनोखी प्रेम कहानीअलीगढ़ न्यूजसास-दामाद की लव स्टोरी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article