नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

AMU कैंपस में दिनदहाड़े हुई फायरिंग, गोली लगने से छात्र की मौत

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद फायरिंग, एक छात्र की मौत। पुलिस ने शुरू की जांच।
02:02 AM Mar 02, 2025 IST | Girijansh Gopalan

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) कैंपस में शनिवार को दिनदहाड़े गोलीबारी हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। छात्रों के दो गुटों के बीच शुरू हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नौबत फायरिंग तक पहुंच गई। गोली लगने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद कैंपस में भगदड़ मच गई और छात्रों में दहशत फैल गई।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

बताया जा रहा है कि यह घटना एबीके यूनियन हाई स्कूल के पास हुई, जहां पहले तो छात्रों के दो गुटों के बीच तीखी बहस हुई, फिर मारपीट शुरू हो गई। मामला इतना बिगड़ गया कि किसी ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक छात्र को गोली लग गई। खून से लथपथ छात्र को आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फायरिंग के बाद भगदड़, पुलिस जांच में जुटी

फायरिंग होते ही कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। छात्रों में डर और गुस्से का माहौल देखने को मिला। सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत ही इलाके को घेर लिया और सबूत इकट्ठा करने में जुट गई।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं और कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह घटना आपसी रंजिश का नतीजा थी या फिर किसी साजिश के तहत इसे अंजाम दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?

घटनास्थल पर मौजूद कुछ छात्रों ने बताया कि विवाद मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था, लेकिन अचानक हिंसक रूप ले लिया। पहले दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई, फिर मारपीट और उसके बाद गोलियां चलीं। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि मामला इतना गंभीर हो जाएगा।

यूनिवर्सिटी प्रशासन की बड़ी लापरवाही?

इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। कैंपस में हथियार कैसे पहुंचे? सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? ये सवाल छात्रों और अभिभावकों के मन में घूम रहे हैं। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि वे पुलिस के साथ मिलकर दोषियों की पहचान करने में लगे हैं।

छात्रों में आक्रोश, सोशल मीडिया पर उठी आवाज

घटना के बाद AMU के छात्रों में आक्रोश है। कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। कुछ छात्रों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक छात्र के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि उनका बेटा पढ़ाई करने गया था, लेकिन अब उसकी लाश घर लौट रही है।

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय अभय कुमार पांडे ने कहा कि पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कैंपस में बढ़ती हिंसा पर चिंता

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में इस तरह की घटनाएं अब चिंता का विषय बनती जा रही हैं। पहले भी कैंपस में झड़प और हिंसा की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब तक छात्रों की सुरक्षा से समझौता किया जाता रहेगा?

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या, सूटकेस में मिला शव, कांग्रेस ने मांगी SIT जांच!

Tags :
Aligarh Muslim UniversityAligarh NewsAMU Campus CrimeAMU FiringAMU NewsAMU Student MurderAMU ViolenceAMU में गोलीबारीbreaking newscrime newsLatest news in HindiStudent Shot DeadUttar Pradesh newsपुलिस जांच

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article