नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अखिलेश का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा - पुलिस ने जनता को वोट डालने से रोका

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने जयपुर में बीजेपी पर हमला करते हुए चुनाव में गड़बड़ी, पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए।
07:14 PM Nov 21, 2024 IST | Girijansh Gopalan
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद भी सियासी बयानबाजी थम नहीं रही है। दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने गुरुवार की देर शाम राजस्थान के जयपुर पहुंचकर एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने एक बार फिर से उपचुनाव को लेकर बीजेपी और यूपी पुलिस पर जुबानी हमला बोला है।

अखिलेश यादव का सियासी वार

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जयपुर के दौर पर गये हुए हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और धीरेंद्र शास्त्री समेत कई मुद्दों पर बीजेपी पर तीखा वार किया है। विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि क्या पुलिस, प्रशासन और आयोग की जिम्मेदारी होती है कि ज्यादा से ज्यादा वोट डाले। ये पहली बार ऐसा हुआ है कि कैमरों के सामने देखा गया है कि वोट डालने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आप समाजवादी हैं, आदिवासी हैं, पिछड़े हैं तो आप वोट डालने नहीं जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर बीजेपी ले गई है।

चुनाव पर उठाया सवाल

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी 9 सीटें पूरी हार रही है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमिश्नर दूसरे प्रदेश से लाये गए हैं, जिससे ये लूट कर वहां से जा सकते हैं। उन्होंने जयपुर के लोगो को कहा कि आपके यहां से भी कुछ अधिकारी यूपी आये हैं और यूपी का पैसा राजस्थान में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप ऐसे अधिकारियों को जानते हैं, तो आप भी हमारी मदद करें। क्या आप पिस्तौल दिखाओगे कि लोगों को वोट डालने से रोकने के लिए?

अधिकारियों पर बड़ा दावा

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कठित तौर पर कहा कि महिलाओं को सलाम जो रिवॉल्वर देखकर भी नहीं डरी थी। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं और एक लाख रुपये वापस लिए गए हैं। कुछ पुलिस अधिकारी घूस लेते हुए राजस्थान में पकड़े गए हैं।

धीरेंद्र शास्त्री पर हमला

अखिलेश यादव ने कहा कि इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर भी तीखा हमला किया है। उनसे जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा पर सवाल किया गया, तब उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब उनके बारे में क्या कहें। इसके बाद उपचुनाव से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि उप्र है, तो बीजेपी जानबूझकर इस तरह की शरारत करती रहती है। इनसे अग्निवीर परीक्षा नहीं खत्म हुई, आपसे महंगाई, बेरोजगारी पर कोई रोक है नहीं। ये केवल कपड़ों से योगी हैं, कोई केवल कपड़ा पहने से योगी नहीं हो जाता है।

Tags :
Akhilesh Yadavbjpby-electionElectionPolicesamajwadi partyuttar pradeshVotingअखिलेश यादवउत्तर प्रदेशउपचुनावचुनावपुलिसबीजेपीमतदानवोटिंगसमाजवादी पार्टी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article