• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Akhilesh Yadav Statement: अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की हिटलर से की तुलना, लगाए गंभीर आरोप!

Akhilesh Yadav Statement: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी की तुलना हिटलर से कर दी, इससे सियासत में हंगामा मच गया।
featured-img

Akhilesh Yadav Statement: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी की तुलना हिटलर से कर दी, इससे सियासत में हंगामा मच गया। उन्होंने कहा कि रामजी लाल सुमन के साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए सीएम योगी खुद जिम्मेदार होंगे। क्योंकि, घटना करने वाले लोगों पर सीएम का हाथ है। इस घटना में जाति कनेक्शन है। अखिलेश ने कहा कि सीएम ने हिडन अंडरग्राउंड फोर्स तैयार कर रखी है। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की तुलना हिटलर से की।

सीएम हिटलर जैसे ट्रूपर्स तैयार कर रहा

अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी हिटलर जैसे ट्रूपर्स तैयार करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम के इशारे पर आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी और एक अखबार के इशारे पर हमें अपमानित करने का प्रयास किया। रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार बताया था, इसलिए उनके घर पर तोड़फोड़ की गई। वहीं, प्रयागराज दरगाह वाली घटना पर अखिलेश ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाला सीएम की जाति का है। उसको सरकार पुलिस एसपी कमिश्नर कुछ नहीं बोलेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम के इशारे पर ही सब कुछ हो रहा है।

Akhilesh Yadav Statement

सालार गाजी की दरगाह पर लहराया भगवा

प्रयागराज में सलार मसूद गाजी की दरगाह पर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। रामनवमी के अवसर पर दर्जनों युवाओं ने दरगाह पर चढ़कर भगवा झंडा फहराया और गाजी को विदेशी आक्रांता बताया। महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता रविवार की दोपहर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए सालार मसूद गाजी की दरगाह पर पहुंचे और काफी देर तक वहां नारेबाजी की। इसके बाद दरगाह की बुर्ज पर चढ़ गए और वहां पर भगवा ध्वज लहराया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को वहां से भगाया। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं के जरिए मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही है। पिछले 10 साल में जितने भी प्लॉट थे, सब दो से तीन लोगों को अलॉट करवा दिए। अखिलेश ने कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश गोरखपुर रूल कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ये सरकार दो साल में जाने वाली है।

यह भी पढ़ें: भारत के मुसलामानों समेत इतने देशों पर सऊदी ने लगाई रोक, क्या है इसके पीछे की वजह?

यह भी पढ़ें: यूपी में सपा नेता के घर पर ED का छापा, 1500 करोड़ के लोन घोटाले में CBI ने भी शुरू की जांच

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज