• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Good Bad Ugly X Review: अजित कुमार की दमदार एक्टिंग पर फिदा हुए फैंस, बोले- 'मास एंटरटेनर मूवी'

साउथ एक्टर अजित कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और उन्होंने इसे ब्लॉबस्टर बताया है।
featured-img

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की लेटेस्ट फिल्म 'गुड बैड अग्ली' 10 अप्रैल 2025 को दुनियाभर में रिलीज कर दी गई है। फिल्म में अजित कुमार और तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म निर्माता आदिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रिलीज होते ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का पहला शो देखते ही फैंस ने इसका रिव्यू भी शेयर कर दिया है, जो काफी पॉजिटिव है।

अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' को मिला दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स

अजित कुमार स्टारर इस फिल्म को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही एक्स हैंडल पर रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, "#GoodBadUglyreview - सेम्मा मूवी थलाइवा। इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में देखना न भूलें। #अजित कुमार का पूरा दबदबा #अर्जुनदास बहुत बढ़िया #रविचंद्रन शुक्रिया यार #जी.वी.प्रकाश बीजीएम।" एक अन्य ने कहा, "सिपंल, शानदार, कुल मिलाकर मास एंटरटेनर फिल्म है। थला फैंस को समर्पित, यह उनके फैंस के लिए एक तोहफा है।'' वहीं, कई अन्य फैंस ने अजित की इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है।

अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' का बिजनेस

रिपोर्ट्स की मानें, तो 'गुड बैड अग्ली' ने तमिलनाडु में प्री-सेल्स में 15 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की। जैसे-जैसे शुरुआती समीक्षाएं आनी शुरू हुईं, इंडस्ट्री कलेक्शन ट्रैकर, सैकनिल्क की एक रिपोर्ट से पता चला कि फिल्म की भारत में पहले दिन की कमाई 18 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई।

वीकेंड में योगदान की बात करें, तो फिल्म से करीब 35 करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद है, जिसमें से 28 करोड़ रुपए अकेले अभिनेता के राज्य से होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, अंतिम प्री-सेल्स के अनुसार, 'गुड बैड अग्ली' 30 करोड़ रुपए और चार दिन के ओपनिंग वीकेंड के साथ टॉप 3 में जगह बनाने की राह पर है।

अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' के बारे में अधिक जानकारी

'गुड बैड अग्ली' की बात करें, तो इसका निर्देशन आदिक रविचंद्रन ने किया है, जो 2023 में 'मार्क एंटनी' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म का निर्माण 'माइथ्री मूवी मेकर्स' ने किया है। अजित कुमार के अलावा, इस फिल्म में प्रभु, अर्जुन दास, प्रसन्ना, सुनील, उषा उत्थुप और राहुल देव भी हैं। यह फिल्म अजित के करियर की 63वीं फिल्म है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज