TRAI के निर्देश पर Airtel, Jio, Vi ने लिया बड़ा डिसीजन, 120 करोड़ यूजर्स की टेंशन खत्म
TRAI। ट्राई के आदेश का असर दिखने लगा है। टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Jio और Vi ने अपने 5G, 4G और 2G कवरेज मैप को वेबसाइट और ऐप्स पर पब्लिश कर दिया। दूरसंचार नियामक ने पिछले दिनों टेलीकॉम कंपनियों को नेटवर्क कवरेज मैप अपनी वेबसाइट और ऐप पर पब्लिश करने के निर्देश दिए थे, ताकि यूजर्स को ऑपरेटर चुनने में दिक्कत न हो। MNP के नियमों के मुताबिक, मोबाइल यूजर नया सिम खरीदने के 90 दिन के बाद ही किसी दूसरे ऑपरेटर में अपना नंबर पोर्ट करा सकते हैं।
सिम खरीदते समय यूजर्स को पता ही नहीं रहता था कि उसके एरिया में किस टेलीकॉम ऑपरेटर का नेटवर्क सही है और किसका नहीं है। दूरसंचार नियामक ने यूजर्स की इस दिक्कत को देखते हुए पिछले दिनों टेलीकॉम कंपनियों को अपनी नेटवर्क कवरेज का डिटेल मैप वेबसाइट या ऐप पर पब्लिश करने का निर्देश दिया था।
ऑपरेटर चुनने में मिलेगी मदद
TRAI ने पिछले साल अगस्त में लैंडलाइन, मोबाइल और ब्रॉडबैंड सर्विस क्वालिटी नॉर्म्स को रिवाइज किया था। दूरसंचार नियामक ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को जियोस्पैटियल नेटवर्क कवरेज मैप को वेबसाइट पर पब्लिश करने का आदेश दिया था। इस मैप में कहां वायरलेस वॉइस या ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध है ये यूजर्स को पता चलेगा। दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपने आधिकारिक X हैंडल से टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा पब्लिश किए गए कवरेज मैप की तस्वीर पोस्ट की है ताकि यूजर्स को पता चल सके कि अब वो ऑपरेटर चुनने से पहले कवरेज मैप को चेक कर सकेंगे। इस आदेश के बाद देश के 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स ने राहत की सांस ली है। मौजूदा यूजर्स किसी नए टेलीकॉम ऑपरेटर को चुनने में कवरेज मैप का सहारा ले सकेंगे।
120 करोड़ यूजर्स को राहत
TRAI ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा कवरेज मैप पब्लिश करने से कंज्यूमर्स और TSP के बीच एक पारदर्शिता बनी रहेगी। दूरसंचार कंपनियों ने ट्राई के आदेश के हिसाब से कवरेज मैप्स को वेबसाइट और ऐप्स पर पब्लिश किया है। हालांकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनियां BSNL और MTNL ने अपनी नेटवर्क कवरेज मैप पब्लिश नहीं किया है। इन टेलीकॉम ऑपरेटर्स को भी जल्द अपना कवरेज मैप पब्लिश करना होगा।
यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर राणा पहुंचा दिल्ली, BJP का पोस्ट- नए भारत में आतंकवादियों के लिए कोई दया
यह भी पढ़ें: भारत के बढ़ते राजनीतिक वजूद के चलते हुआ तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण
.