नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

वायुसेना के अगले वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ होंगे एयर मार्शल एसपी धारकर

एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर को वायुसेना के अगले वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान एयर मार्शल एपी सिंह की जगह लेंगे। वहीं, एपी सिंह अगले चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में नामित किया गया है।
10:20 PM Sep 25, 2024 IST | Shiwani Singh

एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर को वायुसेना के अगले वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान एयर मार्शल एपी सिंह की जगह लेंगे। वहीं, एपी सिंह अगले चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में नामित किया गया है। नए चीफ के कार्यभार संभालने के बाद धारकर अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

3600 से अधिक घंटे फाइटर जेट्स उड़ाने का अनुभव

बता दें कि धारकर एक अनुभवी फाइटर पायलट हैं। उनके पास 3600 से अधिक घंटे फाइटर जेट्स उड़ाने का अनुभव है। वह देहरादून के राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने पुणे के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, वेलिंगटन के रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और अमेरिका के एयर वार कॉलेज में भी पढ़ाई की है।

बता दें कि जून 1985 में एयर मार्शल एसपी धारकर कमीशन बने थे। वे एक योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर, फाइटर स्ट्राइक लीडर, इंस्ट्रूमेंट रेटिंग इंस्ट्रक्टर और एग्जामिनर रहे हैं। एयर फ़ोर्स एग्जामिनर के रूप में भी काम कर चुके हैं। अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने फ्रंट लाइन फाइटर स्क्वाड्रन और एक फाइटर फ्लाइंग ट्रेनिंग इस्टैब्लिशमेंट का भी नेतृत्व किया है।

प्रोफेशनल मिलिट्री एजुकेशन देने का शैक्षणिक अनुभव भी है

उनके पास डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और हैदराबाद के एयर वारफेयर कॉलेज में मीडियम और वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों के लिए प्रोफेशनल मिलिट्री एजुकेशन प्रदान करने का शैक्षणिक अनुभव भी है।

उन्होंने पूर्व एयर कमांडर मुख्यालय के एयर हेडक्वार्टर में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ ( ट्रेनिंग) और एयर डिफेंस कमांडर भी रहे हैं। उन्हें डिफेंस स्पेस एजेंसी के पहले महानिदेशक बनने का गौरव प्राप्त है। पिछले दो वर्षों से वे पूर्वी वायु कमान के प्रमुख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मंदिरों में पूजा का किया आह्वान, कहा-'चंद्रबाबू नायडू के 'पाप' की शुद्धि करेंगे

Tags :
Air Marshal SP DharkarIAFSP DharkarVice Chief of Air Staffवायुसेना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article