नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bomb Threats: एयर इंडिया की 32 उड़ानों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

देश में लगातार कई दिनों से भारतीय एयरलाइंस की विमानों को बस से उड़ाने की धमकी मिल रही है, जो बाद में झूठी साबित हुई है। मंगलवार को फिर से एयर इंडिया की फ्लाइट्स को नई धमकियां मिली हैं।
06:55 PM Oct 29, 2024 IST | Shiwani Singh

 Air India Bomb Threats: देश में लगातार कई दिनों से भारतीय एयरलाइंस की विमानों को बस से उड़ाने की धमकी मिल रही है, जो बाद में झूठी साबित हुई है। मंगलवार को फिर से एयर इंडिया की फ्लाइट्स को नई धमकियां मिली हैं। इस बार एयर इंडिया की 32 उड़ानों को बम की धमकी दी गई है।

सोमवार को 7 उड़ानों को मिली थी धमकी

वहीं एक दिन पहले कोलकाता आने-जाने वाली सात उड़ानों को सोशल मीडिया के जरिए बम की धमकी मिली थी। त्योहार के सीजन में विमानों को मिल रही धमकी कॉल में बढ़ोतरी के चलते, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देशभर में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं।

 दो हफ्तों में 400 से अधिक झूठी बम धमकी मिली

पिछले दो हफ्तों में सुरक्षा एजेंसियों को 400 से अधिक झूठी बम धमकी कॉल्स मिली हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर संभावित खतरे को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। बढ़ती धमकियों का सामना करने के लिए NIA के साइबर विंग ने विदेशी धमकी कॉल्स का व्यापक विश्लेषण करना शुरू कर दिया है। इसके तहत इन कॉल्स की मंशा और प्रामाणिकता की जांच की जा रही है।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी एडवाइजरी जारी की 

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने भी एडवाइजरी जारी की है। जिसमें सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स को आईटी नियमों और भारतीय न्याय संहिता (BNS) का पालन करते हुए बम धमकी से संबंधित पोस्ट को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। अगर कोई इसका पालन नहीं करता तो उस पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

होटलों को भी मिल रही है बम की धमकी

फ्लाइट्स के अलावा होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। 25 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर परिसर के आसपास बने कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जब पुलिस और स्निफर डॉग्स ने इन धमकियों के बाद होटलों में गहन तलाशी ली तो उनके हाथ कुछ नहीं लगा। ये धमकी झूठी साबित हुईं।

इसके एक दिन बाद 26 अक्टूबर को गुजरात के राजकोट में 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इन होटलों में पांच सितारा होटल भी शामिल थे। सभी होटलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। धमकी भरा मेल मिलने बाद अधिकारियों ने सभी होटलों की सुरक्षा जांच की, जो बाद में झूठी साबित हुई।

ये भी पढ़ेंः

तिरुपति में कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में ड्रग माफिया जाफर सादिक का जिक्र

गुजरात: राजकोट में 10 होटलों को मिली बम की धमकी, ईमेल के जरिए भेजा गया मैसेज

Tags :
air india 32 flights bomb threatsair india bomb threatsair india flights bomb threats newsAir India New Bomb Threatsflights bomb threats newsएयर इंडियाएयर इंडिया बम धमाकीविमान बम धमकी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article