नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Air Force Jawan Beaten Up: बेंगलुरु में वायुसेना के विंग कमांडर और स्क्वाड्रन लीडर के साथ मारपीट

Air Force Jawan Beaten Up: बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ खुलेआम मारपीट की गई।
06:37 PM Apr 21, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Air Force Jawan Beaten Up: कर्नाटक। राजधानी बेंगलुरु से एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ खुलेआम मारपीट की गई। दोनों अधिकारी DRDO कॉलोनी, सीवी रामन नगर से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। इस दौरान ये घटना सामने आई। विंग कमांडर बोस ने एक वीडियो शेयर कर के इस पूरी घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने विंग कमांडर आदित्य बोस की पत्नी की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जवान से हुई मारपीट

बेंगलुरु में हुई मारपीट की इस घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले विंग कमांडर आदित्य बोस ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। हालाकि, अब उनकी पत्नी मधुमिता जो खुद भी सेना की अधिकारी हैं। उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक, पत्नी की शिकायत पर बेंगलुरु पुलिस ने FIR दर्ज कर ली। वायुसेना के विंग कमांडर बोस के मुताबिक, ये पूरी घटना बीते 18 अप्रैल को हुई है। इस दिन विंग कमांडर और उनकी पत्नी सी.वी. रमन नगर में DRDO से एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार शख्स ने कथित तौर पर उनकी कार को रोका और उनसे कन्नड़ भाषा में गाली-गलौज करने लगा।

आरोपी ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

बोस के मुताबिक, जब बाइक सवार ने उनकी गाड़ी पर DRDO लिखा देखा तो मामला और खराब हो गया। शख्स ने विंग कमांडर और उनकी पत्नी पर अपमानजनक टिप्पणी। जब विंग कमांडर कार से बाहर आए तो बाइक सवार ने उनके सिर पर कथित तौर पर चाबी से वार किया जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। इसके बाद सड़क पर मौजूद अन्य लोग भी हमलावर के साथ हो गए। उनमें से एक ने पत्थर उठाकर विंग कमांडर के सिर पर वार किया। इसके बाद विंग कमांडर बोस ने वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उनका चेहरा और गला खून से लथपथ था।

विंग कमांडर ने बनाया वीडियो

विंग कमांडर आदित्य बोस ने वीडियो में कहा कि वह घटनास्थल पर खड़े होकर चिल्ला कर ये सवाल कर रहे थे कि लोग सशस्त्र बलों के सदस्य के साथ ऐसा व्यवहार कैसे कर सकते हैं? बोस ने राष्ट्र की रक्षा में सेवा करने के बावजूद उनपर हमले पर नाराजगी व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Nishikant Dubey: 'मुख्य चुनाव आयुक्त नहीं...मुस्लिम आयुक्त' अब क्या बोल गए सांसद निशिकांत दुबे?

यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हे ने बजवाया ‘लालू यादव जिंदाबाद’ गाना, स्टेज पर लगाए जबरदस्त ठुमके

Tags :
Air Force Jawan Beaten Upbengaluru airforce officer assaultedbengaluru Road RageIAF Squadron Leader assaultedIAF Wing Commander assaultedIAF विंग कमांडर पर हमलाIAF स्क्वाड्रन लीडर पर हमलाRoad Rage caseSquadron Leader MadhumitaWing Commandeer shiladitya Boseबेंगलुरु एयरफोर्स अधिकारी पर हमलाबेंगलुरु रोड रेजरोड रेज मामलाविंग कमांडर शिलादित्य बोसस्क्वाड्रन लीडर मधुमिता

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article