नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM मोदी के 'पंचर' वाले बयान पर ओवैसी का हल्ला बोल, सरकार से सवाल- 11 साल में गरीब हिंदू-मुसलमानों के लिए क्या किया?

PM नरेंद्र मोदी के वक्फ लॉ और मुसलमानों को लेकर दिए 'पंचर' वाले बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार।
12:16 PM Apr 15, 2025 IST | Amit

Asaduddin Owaisi on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्फ लॉ और मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर पलटवार किया है। आखिर प्रधानमंत्री ने ऐसा क्या कहा कि राजनीति तेज हो गई है। हरियाणा में प्रधानमंत्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास देश में लाखों हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन का इस्तेमाल गरीबों, बेसहारा महिलाओं और बच्चों के हित में किया जा सकता था। अगर ईमानदारी से इसका इस्तेमाल किया जाता तो मुस्लिम युवाओं को पंक्चर टायर ठीक करके अपनी जिंदगी गुजर-बसर नहीं करनी पड़ती। पीएम के इस बयान पर ओवैसी ने क्या कुछ कहा है आइए विस्तार से जानते हैं।

ओवैसी का पीएम नरेंद्र मोदी पर पलटवार

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए बयान पर जमकर हमला बोला। असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा अगर वक्फ की संपत्तियों का ठीक से इस्तेमाल होता तो मुसलमान नौजवानों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता। अगर संघ परिवार की सोच और संपत्ति देशहित में इस्तेमाल होती, तो मोदी को चाय नहीं बेचनी पड़ती। पिछले 11 साल में मोदी ने गरीब भारतीयों- हिंदू या मुसलमान (Asaduddin Owaisi on PM Modi) के लिए क्या किया? 33 फीसदी भारतीय बिना नौकरी और पढ़ाई के जी रहे हैं। वक्फ की संपत्तियों के साथ जो हुआ है, उसकी एक बड़ी वजह यह है कि वक्फ का कानून और प्रशासन हमेशा से कमजोर रखा गया था। मोदी का वक्फ संशोधन इसे और भी कमजोर कर देगा।"

PM नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

बता दें कि, सोमवार, 14 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने वक्फ लॉ को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री ने कहा, "वक्फ बोर्ड के पास देश में लाखों हेक्टेयर जमीन है जिसका इस्तेमाल गरीबों, बेसहारा महिलाओं और बच्चों के हित में किया जा सकता था। अगर, इसका ईमानदारी से इस्तेमाल किया जाता तो मुस्लिम युवाओं को पंक्चर टायर ठीक करके अपनी जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती।"

कांग्रेस पर भी पीएम मोदी ने बोला हमला

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 2013 में वक्फ कानून में किए गए बदलावों को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा, "कांग्रेस ने तुष्टिकरण की नीति अपनाई, जिससे मुसलमानों में से केवल कुछ कट्टरपंथी ही खुश हुए। अगर कांग्रेस को वास्तव में मुसलमानों से हमदर्दी है तो उसे किसी मुसलमान को अपना अध्यक्ष बनाना चाहिए और चुनाव में समुदाय के लोगों को 50 फीसदी टिकट देने चाहिए।"

ये भी पढ़ें: Bengal violence: वक्फ कानून पर यूपी–बिहार का मुसलमान बेफिक्र तो बंगाल को कौन सुलगा रहा?

ये भी पढ़ें: Sheikh Hasina: आग से खेलेंगे तो जल जाएंगे...शेख हसीना का मुहम्मद युनूस पर सबसे बड़ा हमला !

Tags :
AIMIM Chief Asaduddin OwaisiAIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसीasaduddin owaisi newsAsaduddin Owaisi on MuslimAsaduddin Owaisi on PM Modipm modi Statement Over MuslimPM Narendra ModiWaqf Billप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीवक्फ बोर्ड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article