नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

AI Jobs Threat: AI की वजह से कौनसी नौकरियां जाएंगी और कौनसी बचेंगी?

AI Jobs Threat: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव के कारण दुनियाभर में लाखों नौकरियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
06:40 PM Apr 01, 2025 IST | Ritu Shaw

AI Jobs Threat: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव के कारण दुनियाभर में लाखों नौकरियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। AI के विभिन्न सेक्टर्स में अपनाए जाने से कंपनियां तेजी से कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। खासतौर पर 2022 में ChatGPT के लॉन्च होने के बाद AI का नया युग शुरू हुआ। जेनरेटिव AI के इस दौर में ChatGPT के अलावा Google Gemini, Microsoft Copilot और DeepSeek जैसे नए खिलाड़ी भी इस प्रतिस्पर्धा में शामिल हो चुके हैं।

AI के कारण सबसे ज्यादा खतरा किसकी नौकरी पर?

तकनीकी जगत के दिग्गजों ने माना है कि AI की वजह से सबसे पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की नौकरियों पर खतरा मंडराएगा। NVIDIA के सीईओ यानसेन हुआंग, OpenAI के सैम ऑल्टमैन और सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिऑफ ने इस बात को स्वीकार किया है कि AI के कारण कोडर्स की नौकरियां सबसे पहले प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का मानना है कि AI के विकास के बावजूद कुछ प्रोफेशन ऐसे हैं, जहां इंसानों की जगह मशीन नहीं ले सकती।

इन तीन प्रोफेशन की नौकरी पर नहीं पड़ेगा AI का असर

बिल गेट्स ने स्पष्ट किया कि तीन ऐसे प्रोफेशन हैं, जहां AI कभी भी इंसानों को पूरी तरह से रिप्लेस नहीं कर पाएगा।

AI और इंसान का भविष्य

बिल गेट्स का मानना है कि AI भले ही कई प्रोफेशन में बदलाव ला सकता है, लेकिन इंसानों की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण बनी रहेगी। AI का उपयोग मुख्य रूप से एक सहायक टूल के रूप में किया जाएगा, जो वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और अन्य विशेषज्ञों की क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: हैप्पीनेस इंडेक्स से लेकर सुरक्षा तक, इन मामलों में भारत से आगे निकला पाकिस्तान!

Tags :
AIai jobsAI jobs cutAI Jobs ThreatAI TechnologyAI toolai will never replace these 3 professonArtificial Intelligencebill gatesChatGPTDeepSeekgoogle geminiMicrosoft

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article