UP में बुर्के को लेकर घमासान, SP के बाद अब BJP ने लिखा पत्र, जानिए चुनाव आयोग ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव (up by election) हो रहे हैं। दोपहर एक बजे तक कुंदरकी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 41.01% वोटिंग हुई। वहीं सबसे कम वोटिंग गाजियाबाद सीट पर 20.92 फीसदी रही। इस बीच वोटिंग के दौरान बुर्के को लेकर समाजवादी पार्टी (sp) और भारतीय जनता पार्टी (bjp) में फिर से घमासान देखने को मिल रहा है। सपा के बाद अब बीजेपी ने बुर्के को लेकरे चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है।
बीजेपी ने लिखा चुनाव आयोग को चिट्ठी
बीजेपी ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा है कि बिना आइडेंटिफिकेशन के कराया गया मतदान फर्जी है। पत्र में बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि पहले सपा ने चुनाव आयोग को बुर्के को लेकर चिट्ठी लिखी थी। अपनी चिट्ठी में सपा ने बुर्का पहनकर वोट देने जाने वाली महिलाओं को जांच के नाम पर परेशान ना किए जाने की बात कही थी।
बुर्का पहनीं महिलाओं की चेकिंग हो
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फूलपुर से बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल ने कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल है। बुर्का पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बुर्का पहनी महिलाएं फर्जी वोटिंग कर सकती हैं। इसलिए उनकी वोटर आईडी से पहचान करनी जरूी है। पटेल ने कहा कि जब हिन्दू महिला का चेहरा देखा जा रहा है तो मुस्लिम महिला का भी चेहरा देखा जाए।
पुलिस आईडी चेक नहीं कर सकती
सपा ने पुलिल द्वारा वोटर आईडी चेक करने पर सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश ने कहा कि पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक नहीं कर सकती है। इस लेकर अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया है।
अखिलेश यादव ने लिखा, ''अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर, प्रशासन के द्वारा वोटिंग को हतोत्साहित करने के लिए तुरंत सुनिश्चित करे। लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे। रास्ते बंद न किये जाएं। वोटर्स के आईडी ज़ब्त न किये जाएं। असली आईडी को नक़ली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए। मतदान की गति घटायी न जाए। समय बर्बाद न किया जाए, ज़रूरत पड़ने पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए। प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने। चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकार्डिंग का रीयल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं।''
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
इस मुद्दे पर चुनाव आयोग का भी बयान सामने आया है। बुर्का विवाद पर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिन्वा ने कहा है कि जो भी मतदान करने आएगा उसका चेहरा देखा जाएगा। नवदीप रिन्वा ने कहा है कि नियम ये है कि जो भी वोट डालने आए उसका चेहरा देखा जरुर देखा जाए। उसका वोटर कार्ड देखा जाएगा।
इसके अलावा वोटर लिस्ट में उसके नाम के साथ फोटो का मिलान किया जाए। बुर्क पहनी महिलाएं जहां ज्यादा होती है, वहां महिलाकर्मियों को लगाया जाता है। वो उनकी पहचान को सुनिश्चित करती हैं। चुनाव आयोग की यही व्यवस्था होती है।
यूपी में 7 पुलिस अधिकारी सस्पेंड
यूपी उपचुनाव में सीसामऊ और कुंदरकी जैसी सीटों पर बवाल की खबर है। सपा ने इसे लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की है। वहीं अलग अलग माध्यमों से गड़बड़ी मिलने के बाद चुनाव आयोग ने 7 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया है।
सस्पेंड पुलिस अधिकारी में कानपुर के सीसामऊ में 2 पुलिस अधिकारी सस्पेंड किये गये हैं। वहीं मुरादाबाद में 3 पुलिस अधिकारी निलंबित किये गये हैं। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 2 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है।
बता दें कि इससे पहले यूपी उपचुनाव में बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कुंदरकी और सिशामऊ में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। वहीं सपा ने यूपी की सभी 9 सीटों पर पुलिस द्वारा मतदान को प्रभावित करने का दावा किया।
ये भी पढ़ेंः
By Election 2024: UP उपचुनाव में कुंदरकी सीट पर 1 बजे तक सबसे ज्यादा 41.01% मतदान