• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर के बाद बिलावल भुट्टो के परिवार ने छोड़ा पाकिस्तान, भागकर पहुंचे कनाडा

पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर के परिवार ने हाल ही में देश छोड़ा था। अब बिलावल भुट्टो का परिवार पाकिस्तान छोड़ कनाडा भाग गया।
featured-img

Pahalgam Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि समझौते को सस्पेंड करने के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ कई और बड़े कदम उठाए। इसको लेकर पड़ोसी देश के अंदर खलबली मची हुई है और लोग खौफ के साए में जी रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग देश छोड़कर भागने लगे हैं। पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर के परिवार ने हाल ही में देश छोड़ा था और अब खबर है कि पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का परिवार पाकिस्तान छोड़ कनाडा भाग गया।

बिलावल भुट्टो के परिवार ने छोड़ा पाकिस्तान

सिंधु जल संधि सस्पेंड होने के बाद बौखलाए बिलावल ने धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तान का पानी रोका गया तो खून की नदियां बहेंगी। इस धमकी के एक दिन बाद ही खबर आ रही है कि उनके परिवार के सदस्य बख्तावर भुट्टो और असिफा भुट्टो आज रविवार (27 अप्रैल, 2025) की सुबह पाकिस्तान छोड़कर कनाडा चले गए।

कई अधिकारियों ने परिवार को भेजा विदेश

पाकिस्तान के अंदर भारत को लेकर ये डर है कि वो कभी भी हमला कर सकता है। ऐसे में उसकी सेना का मनोबल भी गिर गया है और कई अधिकारियों ने अपने परिवार को विदेश भेज दिया। इसमें पाकिस्तान आर्मी के चीफ असीम मुनीर भी शामिल हैं। खबरें हैं कि इन लोगों ने एक प्राइवेट जेट के जरिए अपने परिवारों को ब्रिटेन और न्यू जर्सी भेजा है। पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद भारत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए अरब सागर में आईएनएस सूरत से एक मिसाइल टेस्ट किया। वहीं, पीएम मोदी ने भी कहा कि आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और वो चाहे दुनिया के किसी भी कोने में छिपे हों उन्हें ढूंढ़ निकाला जाएगा।

हमले का बदला लेने की मांग

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल बना हुआ है और देशवासी पीएम मोदी से बदला लेने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर देश के सभी राजनीतिक दल भी सरकार के साथ खड़े हैं। विपक्ष का कहना है कि सरकार कोई भी कदम उठाए, विपक्ष उसके साथ है। फिलहाल सरकार ने सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया। पाकिस्तानियों का वीजा खत्म कर दिया और उन्हें देश से निकाला गया। साथ ही डिप्लोमैटिक संबंधों को काफी हद तक कम कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack में मारे गए Shubham Dwivedi की पत्नी ने सरकार से की मांग, पति को मिले शहीद

यह भी पढ़ें: Shashi Tharoor: अगर खून बहेगा, तो पाकिस्तान में ज्यादा बहेगा, बिलावल भुट्टो को थरूर ने दिया करारा जवाब

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज