नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Business Deal: अडानी-बिड़ला की नए बिजनेस में एंट्री ! कॉपर- सीमेंट के बाद अब किस सेक्टर में दिग्गजों का मुकाबला ?

देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी और कुमार मंगलम बिडला ने नए बिजनेस में कदम रखा है।
05:54 PM Mar 31, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Adani Birla New Business: भारत के दो मशहूर औद्योगिक घरानों के बीच कॉपर और सीमेंट के बाद अब नए बिजनेस में कड़ी टक्कर होने वाली है। (Adani Birla New Business)अडानी ग्रुप के गौतम अडानी और बिडला ग्रुप के कुमार मंगलम बिडला ने नए बिजनेस में एंट्री की है। इससे पहले इन दोनों दिग्गज औद्योगिक घरानों के बीच सीमेंट और कॉपर सेक्टर में कड़ी स्पर्धा देखने को मिली थी, अब अडानी और बिडला नए बिजनेस में किस्मत आजमा रहे हैं।

अडानी- बिडला का क्या है नया बिजनेस?

मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप और कुमार मंगलम बिडला के आदित्य बिडला ग्रुप की कॉपर और सीमेंट सेक्टर में अच्छी पैठ है। दोनों औद्योगिक समूहों के बीच इन दोनों सेक्टर में आगे निकलने की होड़ मची हुई है। मगर इस बीच अब अडानी और बिडला दोनों ने ही नए बिजनेस में कदम रखा है। कॉपर और सीमेंट के बाद अब अडानी और बिडला ने केबल और वायर सेगमेंट में एंट्री की है, जिसके बाद माना जा रहा है कि अब इस सेक्टर में भी दोनों औद्योगिक समूहों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई दे सकती है।

अब केबल-वायर मार्केट में तेजी की उम्मीद

भारत में वायर और केबल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। साल 2019 और 2024 में वायर-केबल इंडस्ट्री का रेवेन्यू 13 परसेंट कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ के साथ आगे बढ़ा। अब अडानी और बिडला ग्रुप के इस सेक्टर में कदम रखने के बाद इस इंडस्ट्री में और भी तेजी से ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है। इसका असर शेयर मार्केट पर भी दिखाई देगा। हालांकि 19 मार्च के बाद वायर और केबल सेगमेंट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर प्राइस में गिरावट आई। मगर अब दोनों बड़ी कंपनियों के इस सेगमेंट में आने पर तेजी से रिकवरी की उम्मीद है।

2029 तक 1,30,000 करोड़ का कारोबार

वायर और केबल इंडस्ट्री से करीब 400 कंपनियां जुड़ी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में केबल और वायर इंडस्ट्री करीब 80,000 करोड़ रुपए की है। इसमें 56,000 करोड़ रुपए केबल और 24,000 करोड़ रुपए वायर इंडस्ट्री का है। मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि इस इंडस्ट्री में तेजी से ग्रोथ की उम्मीद है। केबल और वायर इंडस्ट्री का 30 फीसदी हिस्सा अब भी असंगठित क्षेत्र के पास है। साल 2028-29 में इस इंडस्ट्री का कारोबार 1,30,000 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: New Financial Year: अप्रैल में कैसा रहेगा मार्केट ? 10 वित्त वर्षों के आंकड़ों से समझें गणित

यह भी पढ़ें: अमित शाह क्यों कहे जाते हैं भाजपा के चुनावी चाणक्य? बिहार में 2 दिन रहकर कर डाला धमाका, जानिए इनसाइड स्टोरी

Tags :
Adani Birla New Businesscable-wire industryGautam adaniKumar Mangalam Birlaकुमार मंगलम बिडलागौतम अडानीवायर-केबल इंडस्ट्री

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article