आरती सिंह ने फिर से की शादी, पति संग फेरे लेते हुए शेयर किया वीडियो
आरती सिंह टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं। आरती को रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के लिए जाना जाता है। आरती की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी रचाई थी। अब, कपल की शादी को एक साल हो चुका है। ऐसे में अपनी पहली एनिवर्सरी के मौके पर उन दोनों ने फिर से सात फेरे लिए।
पहली एनिवर्सरी पर आरती ने फिर से लिए पति संग फेरे
आरती सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो उत्तराखंड में मौजूद त्रियुगीनारायण मंदिर का है। मान्यता है कि यह वही मंदिर है, जहां भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। आरती और उनके पति दीपक भी इसी मंदिर में सात फेरे लेते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए आरती ने कैप्शन में लिखा है, ''पति (दीपक चौहान) का सपना था कि वह यहां शादी करें और भगवान शिव-पार्वती मां का आशीर्वाद लें। इसलिए हमारी शादी की पहली सालगिरह पर हमने अपने वचन दोहराएं और वही कपड़े पहने, जो हमने शादी के दिन पहने थे।'' वीडियो में दीपक अपनी शादी की शेरवानी और आरती सिंह पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ अपनी वेडिंग लाल चुनरी कैरी की थी।
जैसे ही आरती और दीपक का यह वीडियो सामने आया, हर कोई खुश हो गया। उनकी शादी का वीडियो इतना मनमोहक था कि फैंस जमकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: