नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आरती सिंह ने फिर से की शादी, पति संग फेरे लेते हुए शेयर किया वीडियो

हाल ही में, एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपनी शादी की पहली सालगिरह पर पति दीपक चौहान संग दोबारा शादी की है। आइए आपको वीडियो दिखाते हैं।
06:47 PM Apr 28, 2025 IST | Pooja

आरती सिंह टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं। आरती को रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के लिए जाना जाता है। आरती की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी रचाई थी। अब, कपल की शादी को एक साल हो चुका है। ऐसे में अपनी पहली एनिवर्सरी के मौके पर उन दोनों ने फिर से सात फेरे लिए।

पहली एनिवर्सरी पर आरती ने फिर से लिए पति संग फेरे

आरती सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो उत्तराखंड में मौजूद त्रियुगीनारायण मंदिर का है। मान्यता है कि यह वही मंदिर है, जहां भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। आरती और उनके पति दीपक भी इसी मंदिर में सात फेरे लेते हुए दिख रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए आरती ने कैप्शन में लिखा है, ''पति (दीपक चौहान) का सपना था कि वह यहां शादी करें और भगवान शिव-पार्वती मां का आशीर्वाद लें। इसलिए हमारी शादी की पहली सालगिरह पर हमने अपने वचन दोहराएं और वही कपड़े पहने, जो हमने शादी के दिन पहने थे।'' वीडियो में दीपक अपनी शादी की शेरवानी और आरती सिंह पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ अपनी वेडिंग लाल चुनरी कैरी की थी।

जैसे ही आरती और दीपक का यह वीडियो सामने आया, हर कोई खुश हो गया। उनकी शादी का वीडियो इतना मनमोहक था कि फैंस जमकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Aarti and Deepak's marriageAarti SinghAarti Singh Deepak ChauhanAarti Singh's marriageDeepak Chauhanआरती और दीपक की शादीआरती सिंहआरती सिंह की शादीआरती सिंह दीपक चौहानदीपक चौहान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article