• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Aaj Ka Mausam: 2025 बनेगा अब तक का सबसे गर्म साल, पारा अभी से 45 डिग्री पहुंचा

आमतौर पर अप्रैल से जून तक लगातार 5-6 दिनों तक लू चलती है, लेकिन इस बार 10 से 12 दिनों तक लू की लहरें चल सकती हैं। अगर लू के दिनों की संख्या दोगुनी हो गई तो यह साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के लिए जाना जाएगा।
featured-img

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में गर्मी ने इस बार जल्दी ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान में पारा 45 डिग्री तक पहुंच चुका है जबकि दिल्ली और एनसीआर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गर्मी का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है। अप्रैल महीने में ही इतनी तीव्र गर्मी देखकर लोग हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं—क्या 2025 अब तक का सबसे गर्म साल साबित होगा?

राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब सहित पूरा उत्तर भारत प्रचंड गर्मी की चपेट में

इस साल दिल्ली में पहली बार तापमान 40 डिग्री के पार गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है। इससे न केवल दिल्लीवालों, बल्कि पूरे उत्तर भारत के लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी गर्मी ने अपना असर दिखाया है, और यह स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहेगी।

अप्रैल में मई जैसी गर्मी तो क्या होगा मई और जून में?

यह तो साफ है कि अप्रैल में ही गर्मी का स्तर बढ़ने के बाद, मई और जून में लू के थपेड़े और तेज़ गर्मी (Aaj Ka Mausam) झेलने के लिए लोग तैयार रहेंगे। पहले की तुलना में अब गर्मी जल्दी आ जाती है, और इस बार तो अप्रैल में ही ऐसा मौसम देखने को मिल रहा है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि मई और जून में क्या हाल होगा?

लू के कुल दिनों की संख्या में हुई वृद्धि

आमतौर पर अप्रैल से जून तक लगातार 5-6 दिनों तक लू चलती है, लेकिन इस बार 10 से 12 दिनों तक लू की लहरें चल सकती हैं। अगर लू के दिनों की संख्या दोगुनी हो गई तो यह साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के लिए जाना जाएगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस साल तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है, जिससे लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

क्या 2025 का साल अब तक का सबसे गर्म साल होगा?

2024 को अब तक का सबसे गर्म साल माना गया था, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार गर्मी (Aaj Ka Mausam) का स्तर और भी बढ़ सकता है। पिछले साल भारत में 536 हीटवेव (लू) देखी गई थीं, जो पिछले 14 सालों में सबसे ज्यादा थी। अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 2024 में दर्ज हुआ था, लेकिन इस साल, यानी 2025 में हीटवेव के दिनों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और पश्चिमी भारत में लू के दिनों की संख्या इस बार दोगुनी हो सकती है।

Delhi aaj ka mausam news in hindi

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, गर्मी से बचने की दी सलाह

मौसम विभाग ने लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है और लोगों को सलाह दी है कि वे हल्के रंग के, ढीले सूती कपड़े पहनें और अपने सिर को कपड़े, टोपी या छाते से ढककर रखें। इसके अलावा, बाहर निकलते वक्त पानी का सेवन करते रहना चाहिए ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे। विभाग ने बिना वजह घर से बाहर न निकलने की भी सलाह दी है।

यह भी पढ़ें:

Weather Update: हीटवेव को लेकर आईएमडी ने किया अलर्ट, यहां लू से मचेगा हाहाकार!

Weather News: इस बार 20% ज्यादा लू वाले दिन, जानिए कब होगी बारिश

Weather Update: देश के कई हिस्सों में बढ़ेगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज