नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Aadhar Card: OYO या होटल बुक करने के लिए आप भी देते हैं आधार कार्ड ? अब करें यह काम

अब OYO या होटल रुम बुक करने के लिए आपको आधार कार्ड देना ही जरुरी नहीं है। आप Masked आधार कार्ड से बुक कर सकते हैं।
07:11 PM Mar 25, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Aadhar Card: भारत में OYO या होटल बुक करने के लिए आपका आधार कार्ड देना अनिवार्य है। मगर आधार कार्ड देने पर आपकी पर्सनल डिटेल लीक होने का खतरा भी बना रहता है। (Aadhar Card) ऐसे में आप बहुत आसान से स्टेप से इस खतरे से बच सकते हैं। अब आपको OYO या होटल बुक करते समय आधार कार्ड देने की जरुरत नहीं है, बल्कि इसकी जगह आप मास्क्ड आधार कार्ड दे सकते हैं। क्या है Masked Aadhaar Card ? इसे कैसे बनवा सकते हैं? यह भी जान लीजिए...

Masked Aadhaar से बुक कराएं होटल !

आमतौर पर होटल में बुक करते समय हमें अपना आधार कार्ड देना पड़ता है। इससे पर्सनल डिटेल लीक होने का खतरा भी बना रहता है। मगर अब आपको इस खतरे से घबराने की जरुरत नहीं है। आप कुछ आसान स्टेप से ऐसा आधार कार्ड बनवा सकते हैं, जिससे आप होटल में रुम भी बुक करवा सकेंगे और आपको अपनी पर्सनल डिटेल लीक होने का खतरा भी नहीं रहेगा। इस आधार कार्ड को Masker Aadhar Card कहते हैं, जो आपकी सेफ्टी को और मजबूत बनाता है।

Masked Aadhaar Card क्या है?

Masked Aadhaar Card एक डिजिटल विकल्प है, जो आपको सेफ्टी देता है। Aadhaar कार्ड की तरह Masked Aadhaar Card में पूरा नंबर नहीं दिखाई देता। इस कार्ड में सिर्फ आधार नंबर के आखिरी चार अंक नजर आते हैं, जबकि बाकी 12 अंक छुपे रहते हैं। ऐसे में इस आधार कार्ड से आप होटल में रुम तो बुक करवा सकते हैं, मगर इस कार्ड के जरिए कोई भी आपकी पर्सनल डिटेल नहीं जान सकता। क्योंकि इस Masked Aadhaar Card में पूरा नंबर शो नहीं होता।

Masked Aadhaar Card कैसे बनेगा?

Masked आधार कार्ड बनाने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर क्लिक करें। इसके बाद डाउनलोड आधार ऑप्शन पर जाएं, इसमें माय आधार पर क्लिक करें। इसमें अपना आधार नंबर भरें और कैप्चा लिखें। इसके बाद सेंड OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा। इस OTP को फिल कर वेरिफिकेशन कंपलीट करें। अब आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। डाउनलोड पर क्लिक करने पर आपके सामने Masked आधार कार्ड ऑप्शन आएगा, इस पर टिक करें, इसके बाद Masked आधार कार्ड डाउनलोड कर लें। मास्क्ड आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल को खोलने के लिए नाम के आगे के चार अक्षर और बर्थ ईयर डालकर इसे ओपन कर लें।

यह भी पढ़ें: ATM FEE: क्या आप भी बार-बार ATM से निकालते हैं कैश? एक मई से पहले कर लें सुधार

यह भी पढ़ें: America Terrif: वेनेजुएला से तेल खरीदने वालों पर अमेरिकी टैरिफ ! क्या भारत का बिगाड़ेगा गणित ?

Tags :
Aadhar Cardaadhar card document updateaadhar card mobile number updateAadhar Card new Serviceaadhar card online address changeAadhar Card Safety TipsOYO new rule 2025आधार कार्ड का नया फीचरमास्क्ड आधार कार्ड से बुक करें होटल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article