नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पीएम मोदी का केजरीवाल पर जोरदार हमला, कहा “मैं भी कोई शीशमहल बनवा सकता था”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'देश जानता है कि मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनवाया। लेकिन मैंने 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों के घर का सपना पूरा किया।
04:35 PM Jan 03, 2025 IST | Vyom Tiwari

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को 4500 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है। इसमें 1675 गरीबों को फ्लैट, दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए कैंपस, सावरकर कॉलेज और कई बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वह अपने लिए भी एक बड़ा महल बना सकते थे, लेकिन उनका सपना गरीबों को पक्का घर देना है। भाजपा के अनुसार, अरविंद केजरीवाल जिस बंगले में रहते हैं, उसे ‘शीशमहल’ कहा जाता है।

10 सालों में 4 करोड़ गरीबों को दिया घर 

पीएम मोदी ने अशोक विहार के रामलीला मैदान में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया, उसके बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बिना उनका नाम लिए गंभीर आरोप लगाए। पीएम मोदी ने कहा, "देश जानता है कि मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनवाया। लेकिन पिछले 10 सालों में 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को उनके सपने का घर दिलवाया। मैं भी अपने लिए एक शानदार महल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना तो यही था कि मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले।"

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि दिल्ली में जो लोग झुग्गी में रहते हैं, उन्हें पक्का घर मिलेगा। मोदी ने कहा, "मैं आप सभी से कहता हूं कि जब भी आप लोगों से मिलें, यह वादा जरूर करें कि जो लोग अभी झुग्गी में रहते हैं, उन्हें जल्द या फिर कुछ समय बाद पक्का घर मिलेगा। मेरे लिए आप ही मोदी हैं, और मैं वादा करता हूं कि उन्हें पक्का घर मिलेगा।"

पीएम मोदी ने ‘आप’ को बताया ‘आप-दा’

पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी को 'आपदा' बताते हुए कहा कि कुछ बेईमान लोगों ने अन्ना हजारे जी का नाम इस्तेमाल कर दिल्ली को एक बड़ी मुसीबत में डाल दिया। पीएम ने आप सरकार पर घोटालों का आरोप भी लगाया और कहा कि अब दिल्ली के हर हिस्से से आवाज उठ रही है। उन्होंने कहा, "दिल्लीवालों ने अब आपदा के खिलाफ आवाज उठाई है। दिल्ली का हर वोटर अब ठान चुका है कि दिल्ली को आप-दा से मुक्त करना है। दिल्ली का हर नागरिक, हर बच्चा और हर गली से यह आवाज आ रही है कि हम आपदा को नहीं सहेंगे, अब बदलाव होगा।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "जो लोग दिल्ली के लोगों से झूठे वादे करके अपने लिए आलीशान महल बना लेते हैं, जब उनके झूठ का पर्दाफाश होगा और भाजपा सरकार आएगी, तो सारी समस्याओं का हल होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि जहां आप-दा का असर नहीं है, वहां अच्छे काम हो रहे हैं।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
AAP DelhiDelhi developmentDelhi development projectsDelhi ElectionsDelhi elections 2025Delhi newsKejriwal attackModi on AAPModi SpeechPM Modi DelhiPM Modi gift Delhiकेजरीवालकेजरीवाल पर हमलादिल्ली खबरेंदिल्ली विकास परियोजनाएंदिल्ली विधानसभा चुनावदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025मोदी का 4500 करोड़ का तोहफा₹4500 crore for Delhi₹4500 crore gift

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article