नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सामंथा रुथ प्रभु को 38वें जन्मदिन पर फैन ने दिया खास तोहफा, एक्ट्रेस के नाम का बनवाया मंदिर

आंध्र प्रदेश में सामंथा रुथ प्रभु के एक फैन ने उनके नाम का मंदिर बनवाया हुआ है, जहां वह पिछले तीन से से एक्ट्रेस का बर्थडे मनाता है।
05:29 PM Apr 30, 2025 IST | Pooja

सामंथा रुथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिनके चाहने वालों की कमी नहीं है। उनका स्टारडम कितना ज्यादा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके एक फैन ने आंध्र प्रदेश में उनके नाम से एक मंदिर बनवाया है। जानकारी के मुताबिक, यग मंदिर तो तीन साल पहले ही बनवाया जा चुका था, लेकिन सोशल मीडिया पर इस मंदिर की तस्वीरें अब वायरल हुई हैं।

आंध्र प्रदेश में एक फैन ने बनवाया सामंथा के नाम का मंदिर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा के फैन तेनाली ने एक्ट्रेस के 38वें जन्मदिन के मौके पर उनके नाम के मंदिर का अनावरण किया, जिसमें उनकी दो मूर्ति रखी हुई हैं। इस दिन तेनाली ने केक भी काटा और अनाथ बच्चों को खाना भी खिलाया।

कौन है सामंथा का फैन तेनाली?

सामंथा के फैन तेनाली ने मीडिया से बातचीत में मंदिर के बारे में विस्तार से बताया। तेनाली ने कहा, "मेरा नाम तेनाली संदीप है। मैं आंध्र प्रदेश के बापटला में अलापडु ग्राम से हूं। मैं सामंथा गारू का बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने तीन साल पहले यह मंदिर बनवाया था और पिछले तीन साल से यहां उनका जन्मदिन मना रहा हूं। हर साल, मैं बच्चों को खाना खिलाता हूं और उस दिन केक काटता हूं। उनका परोपकार मुझे प्रेरित करता है और मैं उनके पदचिन्हों पर चलना चाहता हूं।"

सामंथा का वर्क फ्रंट

सामंथा रुथ प्रभु की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो वह जल्द ही 'रक्त ब्रह्माण्ड' और 'मां इंति बंगाराम' में नजर आएंगी। इसके अलावा, वह वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' के सीजन 2 में भी दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Andhra PradeshSamantha ruth prabhutemple in the name of Samanthatemple of Samanthatemple of Samantha Ruth Prabhuआंध्र प्रदेशसामंथा का मंदिरसामंथा के नाम का मंदिरसामंथा रुथ प्रभुसामंथा रुथ प्रभु का मंदिर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article